Posts

Showing posts from May, 2021

आपके मोहल्ले में चारों ओर गन्दगी फैली हुई है। लगता है कि कई दिनों से सफाई कर्मचारी काम पर नहीं आए। इसकी शिकायत करते हुये अपने क्षेत्र के स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र लिखिए।

सेवा में स्वास्थ्य अधिकारी महोदय, स्वास्थ्य विभाग, शहरी क्षेत्र, दिल्ली नगर निगम, द्वारका सेक्टर 8 दिल्ली-110077 विषय: मोहल्ले में फैली गंदगी के संबंध में। महोदय, मै ध्यान अपने मोहल्ले में चारों ओर फैली गंदगी की ओर आकर्षित कराना चाहता हूँ। काफी दिनों से सड़क के किनारों पर गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। सफाई कर्मचारी भी लापरवाही बरतने में कोई कमी नहीं करते। ये कई-कई दिनों तक जान-बूझकर कूड़े को नहीं उठाते। इसके लिए वे चाहते हैं कि उन्हें अतिरिक्त पैसा दिया जाए। अगर कोई उनसे कूड़ा उठाने के लिए कहता है तो या आनाकानी करते हैं या लड़ाई-झगड़े पर उतारू हो जाते हैं कूड़ा न उठाने के कारण चारों तरफ बदबू फैल रही है। नालियों में गंदे पानी के जमाद के कारण यहाँ मच्छर पनप रहे हैं। बारिश के दिन समीप आ रहे हैं यदि यह कूड़ा शीघ्र नहीं उठाया जायेगा तो स्थिति भयावह हो जायेगी और कई बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ जायेगा। आवारा पशु कूड़े के ढेर को चारों तरफ बिखेर देते हैं। इससे आवागमन में भी असुविधा हो रही है। उम्मीद है आप अपनी जिम्मेदारी समझते हुये कोई सख्त कदम अवश्य उठाएंगे। धन्यवाद भवदीय प्रिंस निषाद मोहल्ला सुध...

एक संवेदनशील युवा नागरिक के रूप में पर्यावरण प्रदूषण को रोकने में आपकी क्या भूमिका हो सकती है? साना साना हाय जोडि पाठ को दृष्टि में रखते हुए उत्तर दीजिए।

प्रदूषण आज की प्रमुख समस्याओं में से एक है जो मानव द्वारा निर्मित है। इसने प्रकृति और मानव को मकड़ी के जाने के समान इस प्रकार बाँध लिया है कि वह उसमें फैसता ही जा रहा है। ये प्रदूषण का श्राप वायु प्रदूषण, भूमि प्रदूषण, जल प्रदूषण व ध्वनि प्रदूषण के रूप में मानव जाति को नुकसान पहुंचा रहा है। इससे पर्यावरण का संतुलन बिगड़ रहा है। मौसम चक्र बिगड़ने के कारण भयावह परिणाम जैसे बढ़ता तापमान, बेमौसम बरसात या कहीं सूखा आदि प्राकृतिक प्रकोप बढ़ते ही जा रहे हैं और मानव को कष्ट पहुंचा रहे हैं। आज की युवा पीढ़ी को पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाने के लिए कमर कसनी होगी। लोगों को जागरूक करना होगा। वनों को संरक्षित करने का अभियान छेड़ना होगा। अधिकाधिक वृक्षारोपण के लिए लोगों को सर्वप्रथम वह लोगों जो नदियों को दूषित होने से बचाना होगा। भूमि को प्रदूषण से बचा स्वच्छता व प्राकृतिक जीवन जीने के लिए अभियान चलाने होंगे। पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों में जागरूकता फेसबुक, ट्विटर इंटरनेट के जरिए भी फैलाई जा सकती है। तभी इस धरती को बचाया जा सकता है अन्यथा प्रदूषण के परिणाम दुखद होंगे और मानव का अस्तित्व एक भ...

जॉर्ज पंचम की नाक सम्बन्धी लम्बी दास्तान को अपने शब्दों में स्पष्ट लिखिए।

1. इस पाठ में सरकारी तंत्र के खोखलेपन तथा अवसरवादिता को अत्यंत प्रतीकात्मक ढंग से प्रस्तुत किया गया है। यह लेख भारत के अधिकारियों की स्वाभिमान शून्यता पर करारा व्यंग्य है जो अभी भी गुलामी की मानसिकता से जकड़े हुए हैं। 2. यह एक गंभीर समस्या थी कि इंडिया गेट के सामने वाली जॉर्ज पंचम की लाट से उसकी नाक गायब हो गई वह भी तब जब इंग्लण्ड से महारानी एलिजाबेथ और प्रिंस फिलिप का भारत भ्रमण पर आने वाले थे। 3. इस मूर्ति पर नाक लगवाने के लिए गम्भीरतापूर्वक प्रयास किए गए, जिसके लिए मूर्तिकार को बुलाया गया, फाइलों में मूर्ति के पत्थर से सम्बन्धित जानकारी ढूंढे गए, मूर्तिकार द्वारा पहाड़ी क्षेत्रों और खानों का दौरा किया गया महापुरुषों तथा स्वाधीनता सेनानियों की मूर्तियों के साथ-साथ बिहार में शहीद हुए बच्चों की नाकों का नाप लिया गया और उपयुक्त नाक न मिलने पर जिंदाव्यक्ति का नाक लगाने का निर्णय लिया गया। इसकी परिणति एक जिंदा व्यक्ति की नाक लगाए जाने से होती है।

नेताजी की मूर्ति में कौन-सी कमी थी और क्यों?

नेताजी की मूर्ति में सबसे बड़ी कमी थी मूर्ति पर चश्मा न होना। मूर्ति बनाते समय या तो जल्दबाजी में मूर्तिकार चश्मा बनाना भूल गया होगा या उसके सामने असमंजस की स्थिति रही होगी। यह भी हो सकता है कि अत्यंत बारीक काम होने के कारण बनते समय चश्मा टूट गया होगा। 

लेखक को नवाब साहब के किन हाव-भावों से महसूस हुआ कि वे उनसे बातचीत करने के लिए उत्सुक नहीं हैं?

लेखक को सेकंड क्लास के डिब्बे में आया देखकर नवाब साहब के चेहरे पर असंतोष के भाव साफ नज़र आने लगे। उन्हें अपने एकांत में बाधा का अनुभव होने लगा और अनमने भाव से वह खिड़की से बाहर देखने लगे। जैसे ही लेखक उनकी तरफ देखते वह उनसे नज़रे फेर लेते। नवाब साहब के इन हाव-भाव को देखकर लेखक ने अनुमान लगाया कि नवाब साहब उनसे बात करने के लिए किंचित भी उत्सुक नहीं हैं । 

गाँव का सामाजिक-सांस्कृतिक परिवेश आषाढ़ चढते ही उल्लास से क्यों भर जाता है? बाल गोबिन भगत पाठ के आधार पर उत्तर दीजिए।

ग्राम्य जीवन अधिकांशतः कृषि आधारित जीवन है। सूखे पड़े खेतों को देख शांत पड़े कृषकों को वर्षा होने की प्रतीक्षा रहती है। वर्षा न होने तक कृषक उदासीन रहते हैं। आषाढ़ मास में जैसे ही आकाश बादल से घिर जाते हैं, वैसे ही उदासीन मन प्रफुल्लित हो उठते हैं। इसी महीने में किसान धान की रोपनी करते हैं और बरसात धान के फसल के लिए बहुत जरूरी होती है। जैसे ही रिमझिम बारिश होती है, सूखी धरती की प्यास बुझती है, वैसे ही संपूर्ण ग्राम्य जीवन उल्लास से भर जाता है। आषाढ़ की फुहार के साथ ही सारा गाँव खेत में दिखाई देने लगता था।

खाते में से पैसे निष्कासित होने पर बैंक द्वारा ग्राहक को 30-40 शब्दों में संदेश लिखिए।

संदेश 10 अक्टूबर 2020 दोपहर 12:00 बजे प्रिय खाता धारक, आपके खाता संख्या XXXXxxxx115 से 10,000 निष्काषित किए गए हैं। कुल जमा राशि 100,059.45 उपलब्ध है। पंजाब नैशनल बैंक

प्रधानाचार्य जी द्वारा छात्रों को हिंदी दिवस की शुभकामना देते हुए 30-40 शब्दों में संदेश लिखिए।

शुभकामना संदेश 18 मई 2021 8:00 बजे मेरे प्रिय छात्रों को हिंदी दिवस की शुभकामनाएँ हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है और हमें राष्ट्रभाषा का प्रयोग करने पर गर्व का अनुभव होना चाहिए। अधिक से अधिक हिंदी का प्रयोग करने का प्रयत्न करना चाहिए। प्रधानाचार्य प्रिंस निषाद

अपने विदेशी मित्र को अपने जीवन का लक्ष्य बताते हुए पत्र लिखिए

सीताघाट पिंडोरिया,  अंबेडकर नगर उत्तर प्रदेश 24 मार्च 2021 प्रिय मित्र राकेश, सप्रेम नमस्कार आज यह पत्र मैंने तुम्हें अपने दिल की बात बताने के लिए लिखा है जिसके विषय में मैंने किसी को भी नहीं बताया है। हालांकि तुम्हारा उच्च शिक्षा प्राप्त करने का स्वप्न साकार होने की स्थिति में है। प्रिय मेरे जीवन का एक स्वप्न है जिसे में येन केन प्रकारेण साकार और सार्थक करना चाहता हूँ मैं देखता हूँ कि संसार में धन कमाने के बहुत से व्यवसाय है परन्तु जब में डॉक्टरों के शुभ कार्य को देखता हूँ तो मेरी डॉक्टर बनने की आकांक्षा और तीव्र हो जाती है। डॉक्टर जब रोते हुए किसी बीमार को सान्त्वना देकर परामर्श देकर उसके रोग का इलाज कर उसे नवजीवन प्रदान करता है तब उसके चेहरे पर जो सुकून और खुशी दिखाई देती है उसे देख कर तो मेरी इच्छा होती है कि में भी डॉक्टर बनूँ। अतः एम.बी.बी.एस. में प्रवेश पाने के लिए मैं अध्ययनरत हूँ। सफलता मिलने पर सूचित करूंगा। शुभकामनाओं का अभिलाषी तुम्हारा प्रिय मित्र प्रिंस निषाद

साना-साना हाथ जोड़ी यात्रा वृत्तांत में लेखिका ने हिमालय के जिन-जिन रूपों का चित्र खींचा है, उन्हें अपने शब्दों में लिखिए।

इस यात्रा के दौरान लेखिका ने हिमालय के प्रत्येक रूप को देखा और उसी प्रकार से उसका वर्णन किया है। हिमालय तो पर्वतराज के रूप में विख्यात है। हिमालय का सौंदर्य कभी-कभी अलौकिक अर्थात इस संसार से परे जान पड़ता है। वास्तव में हम हिमालय के जितना नजदीक जाते हैं हम उसे उतने ही अधिक अलौकिक रूप में पाते हैं। हमें हिमालय की गोद में स्वर्ग की अनुभूति होती है। सेवन सिस्टरर्स जलप्रपात तो प्रकृति का जैसे एक अद्भुत चमत्कार है। इस प्रकार से लेखिका ने अपनी यात्रा के दौरान हिमालय के कई रूपों को देखा एवं उन सभी दृश्यों, नजारों का वर्णन अपने यात्रा वृतांत में किया है।

जॉर्ज पंचम की नाक लगने वाली खबर के दिन अखबार चुप क्यों थे?

जॉर्ज पंचम की लाट पर जिस दिन जिंदा नाक लगाई गई उस दिन सभी अखबार चुप थे न किसी समारोह न किसी नेता का भाषण आदि खबरें उस दिन के अखबार में नहीं थी। वास्तव में वे सरकार के इस कृत्य से लज्जित थे जिस जॉर्ज पंचम की तुलना शहीद हुए छोटे बच्चों की नाक से भी न की जा सकी। उस जॉर्ज पंचम की लाट पर अपने सम्मान की नाक कटवा कर जिंदा नाक फिट की गई। जिस के वंशजों ने वर्षों तक हमें गुलाम बनाकर हमारे ऊपर अन्याय और अत्याचार किए, उनके मान-सम्मान के लिए हम अपना मान-सम्मान ही भुला बैठे। मूर्ति की लाट पर जिंदा नाक लगना शर्मिंदगी से परिपूर्ण कृत्य था। यह घटना भारतीयों के आत्मसम्मान पर चोट पहुँचाने वाली थी इसलिए उस दिन सभी अखबार चुप थे।

"जब खाएगा बड़े-बड़े कौर तब पाएगा दुनिया में ठौर" पंक्ति के कथन का संदर्भ लिखकर बताइए कि "माता का आँचल पाठ में वर्णित माता अपने पुत्र को किस भाव से खिलाती थीं और इससे क्या शिक्षा ग्रहण करते हैं?

माता अपने पुत्र को इस भाव से खिलाती थी कि उन्हें लगता था कि मर्द बच्चों को खाना खिलाने का ढंग नहीं जानते। बच्चों का पेट तो माँ के हाथ से खाने पर ही भरता है भोलानाथ का पेट भरा हुआ होने पर भी वह अलग-अलग पक्षियों के नाम लेकर दही-चावल के बड़े-बड़े कौर उसके मुँह में डालकर उसे यह कहती कि जल्दी से खा लो नहीं तो पक्षी उड़ जाएंगे और बच्चा उनके उड़ने से पहले खा लेता। माँ के अनुसार बच्चा बड़े-बड़े कौर खाकर ही दुनिया में अपना एक निश्चित स्थान बना पाएगा। वे अपने पति से कहती है कि आप तो छोटे-छोटे कौर बनाकर बच्चे के मुँह में देते हैं, इससे थोड़ा सा खाकर ही बच्चा सोच लेता है कि उसने बहुत खा लिया और उसका पेट भर गया। माता का मन ममता से परिपूर्ण होता। इससे हम यह शिक्षा ग्रहण करते हैं कि माँ का मन बड़ा ही कोमल और ममता से भरा हुआ होता है। उसका मन तब तक सन्तुष्ट नहीं होता है जब तक कि वह अपने बच्चे को अपने हाथों से न खिला ले। अतः हमें भी अपनी माँ का उसी प्रकार ध्यान रखना चाहिए जिस प्रकार माँ हमारा ध्यान करती है। 

उत्साह कविता में बादल के माध्यम से कवि निराला के जीवन की झलक मिलती है। इस कथन से आप कितने सहमत / असहमत हैं? तर्क सहित उत्तर दीजिए।

'उत्साह कविता से निराला के जीवन की झलक मिलती है। निराला एक क्रांतिकारी कवि थे। वे समाज के लोगों में नवीन उत्साह जगाना चाहते थे। स्वाभिमानी निराला वज्र तुल्य कठोर थे तो भिक्षुओं, मजदूरों, निर्धनों के प्रति उनके मन में करुणा का सागर भी लहराता था।

नवाब साहब ने बहुत ही यत्न से खीरा काटा, नमक-मिर्च बुरका, अंतत: सूधकर ही खिड़की से बाहर फेंक दिया। उन्होंने ऐसा क्यों किया होगा? उनका ऐसा करना उनके कैसे स्वभाव को इंगित करता है?

नवाब साहब द्वारा दिए गए खीरा खाने के प्रस्ताव को लेखक ने अस्वीकृत कर दिया। खीरा खाने की इच्छा तथा सामने वाले यात्री के सामने अपनी झूठी साख बनाए रखने की उलझन में नवाब साहब ने खीरा खाने की सोची परन्तु उसे तुच्छ दिखाने के इरादे से नवाब साहब ने खीरा यत्नपूर्वक काटा और सूंघ कर ही उसका स्वाद लेते हुए उसकी एक-एक फाँक को खिड़की से बाहर फेंक दिया नवाब के इस कार्य से ऐसा प्रतीत होता है कि वे प्रदर्शनवादी प्रवृत्ति के थे और नजाकत नफासत दिखाने के लिए कुछ भी कर सकते थे।

बालगोबिन भगत के व्यक्तित्व की दो विशेषताएँ लिखिए

बालगोबिन भगत के व्यक्तित्व की दो विशेषताएँ गृहस्थ होते हुए भी साधुओं वाला जीवन सांसारिक वस्तुओं से मोह न होना, संतोषी प्रवृत्ति

What was Mrs.Pumphrey's last statement to Mr. Herriot? Did she know Tricki's real ailment?

Mrs. Pumphrey's last statement was, "This is a triumph of surgery." Mrs.Pumphrey was really happy to see that Tricki had fully recovered. She did not expect Tricki to recover within such a short period of time. However, she did not know Tricki's real ailment. She thought that it was only because of surgery.

What happened as a result of Valli's observation of the things outside on the street?

As a result of Valli's observation of the things outside on the street, a desire to ride on the bus developed deeply in her heart. Day by day, this desire became stronger. At last, she was determined to have a ride on the bus and started to save money for her journey. She found out more about the distance, the fare and the duration of the journey to town.

Why did Maddie feel guilty of herself?

Maddie felt guilty of herself because she always supported Peggy for making fun of Wanda. Despite belonging to a poor family, she always made fun of Wanda. Later, when she saw the beautiful dresses drawn by Wanda all lined up in the classroom, it made her feel guilty of not having said anything when everybody else was teasing Wanda. She chose her loyalty to Peggy over her sense of right and wrong. She could not sleep that night.

What difficulties did the narrator face while flying in the storm?

The pilot faced difficulties during his journey. The plane twisted and turned in the storm. The instrument panel was not working. The pilot was t sure about his location and direction. He could not see anything as there were dark clouds all around. This must have been a fearsome experience.

Why was Matilda sad after the ball?

The night of the ball was a realization of a long cherished dream for Matilda, when she caught everyone's attention. She had borrowed a beautiful necklace from her friend. As she was looking good, everyone admired her. But the happiness was short-lived and turned into her worst nightmare when she discovered that the necklace was missing from her attire. She was tense and wondered how she would face Madame Forestier and pay up 1 the loss.

How did Hari Singh make money though he was not paid by Anil?

Hari Singh did all the market work for Anil.  He would make tea in the morning and then take his time to buy the day's supplies, usually making a profit of about one rupee a day.  He saved money from the things that Anil had bought, he never asked him to account.

What did the Buddha want Kisa Gotami to understand?

The Buddha wanted Kisa Gotami to understand that death is the truth of life and it is inevitable. Death is common to all and no one can avoid dying. No one can save their relatives. That's why wise people do not grieve as they know the terms of the world and have accepted reality.

How can you say that the conductor was a good-natured jolly fellow? Support your answer with examples

The conductor of the bus was a good-natured fellow, with pleasant manners and jovial demeanour. He was worried that such a little girl was traveling to the city alone and requested Valli to sit comfortably. When Valli objected to being treated as a child, he took it in good spirit and jokingly addressed her as ' Madam'. When Valli retaliated, he kept calm and maintained good humour. His behaviour. thus, reflected his warmth and congeniality.

What filled Bholi, a dumb cow, with new hope?

In school, the teacher gave Bholi new hope. She smiled at Bholi and asked her name. She also encouraged her when Bholi could not tell her name. The teacher asked her to put the fear out of the heart and then she would be able to speak like everyone else. She also gave Bholi a book full of nice pictures.

How did Belinda and pets behave when the pirate had been killed?

After the pirate had been killed, Belinda embraced Custard as he was thought to be coward by everyone else before the pirate's attack. Mustard licked him. Ink and Blink circled around him happily as they all had been saved.

What moral do we get from the story of the young seagull? Describe

This story teaches us two moral lessons. First, the family has great importance in our life. Many times, when we get disappointed in our life, it is only our family that supports us and takes us out of that problem. Second, fear does not allow one to do anything. In the story, the young seagull he is left alone on his ledge due to fear. At last, when he seizes his fear he is able to fly.