नेताजी की मूर्ति में कौन-सी कमी थी और क्यों?

नेताजी की मूर्ति में सबसे बड़ी कमी थी मूर्ति पर चश्मा न होना। मूर्ति बनाते समय या तो जल्दबाजी में मूर्तिकार चश्मा बनाना भूल गया होगा या उसके सामने असमंजस की स्थिति रही होगी। यह भी हो सकता है कि अत्यंत बारीक काम होने के कारण बनते समय चश्मा टूट गया होगा। 

Comments

Popular posts from this blog

"उनका बेटा बीमार है, इसकी खबर रखने की लोगों को कहाँ फुरसत ? पंक्ति में आधुनिक युग के मानव की किस मानसिकता पर व्यंग्य किया गया है?