नेताजी की मूर्ति में कौन-सी कमी थी और क्यों?
नेताजी की मूर्ति में सबसे बड़ी कमी थी मूर्ति पर चश्मा न होना। मूर्ति बनाते समय या तो जल्दबाजी में मूर्तिकार चश्मा बनाना भूल गया होगा या उसके सामने असमंजस की स्थिति रही होगी। यह भी हो सकता है कि अत्यंत बारीक काम होने के कारण बनते समय चश्मा टूट गया होगा।
Comments
Post a Comment