उत्साह कविता में बादल के माध्यम से कवि निराला के जीवन की झलक मिलती है। इस कथन से आप कितने सहमत / असहमत हैं? तर्क सहित उत्तर दीजिए।

'उत्साह कविता से निराला के जीवन की झलक मिलती है। निराला एक क्रांतिकारी कवि थे। वे समाज के लोगों में नवीन उत्साह जगाना चाहते थे। स्वाभिमानी निराला वज्र तुल्य कठोर थे तो भिक्षुओं, मजदूरों, निर्धनों के प्रति उनके मन में करुणा का सागर भी लहराता था।

Comments

Popular posts from this blog

"उनका बेटा बीमार है, इसकी खबर रखने की लोगों को कहाँ फुरसत ? पंक्ति में आधुनिक युग के मानव की किस मानसिकता पर व्यंग्य किया गया है?