Posts

Showing posts from December 23, 2019

यातायात के नियम Traffic rules by Prince Nishad seetaghat

सड़क पर चलने के कुछ नियम भी बनाए गए हैं -  सड़क पर हमेशा बाई ओर चलें । चौराहे पर लाल बत्ती देखकर रुकें । पीली बत्ती जलने पर तैयार रहें । हरी बत्ती होने पर चौराहा पार करें । सड़क पार करने से पहले सड़क के दाएँ देखें फिर बाएँ देखें , फिर से दाएँ देखें , वाहन नहीं आ रहा हो , तब सड़क पार करें । पैदल चलते समय हमेशा फुटपाथ पर चलना चाहिए । फुटपाथ न हो तो अपनी बाईं तरफ सड़क के किनारे चलें । पैदल चौराहा पार करने के लिए जेब्रा क्रासिंग पर चलकर ही सड़क पार करें । इसे भी जानें भारत देश में यातायात के नियम के अनुसार हमें सड़क पर बाईं ओर चलना चाहिए ।     यातायात के नियमों का पालन न करने पर दुर्घटनाएँ होती हैं । हमें इन नियमों का पालन करना चाहिए । स्कूटर , मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट अवश्य लगाएँ , जिससे दुर्घटना होने पर हम सुरक्षित रहें । कार एवं अन्य मोटर वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य लगाना चाहिए । सड़क पर चलते समय मोबाइल व हेडफोन का प्रयोग नहीं करना चाहिए । मोबाइल पर बात करते समय हम गाड़ियों के हॉर्न नहीं सुन पाते हैं ,जिससे आपस में टकरा सकते हैं । सड़क पर चलते सम...

अच्छी आदतें अपनाओ , अच्छा स्वास्थ्य पाओ -

Image
समय पर सोओ , समय पर जागो । कम से कम 7 - 8 घंटे सोओ ।  प्रतिदिन सुबह और रात में सोने से पहले दाँत साफ करो । प्रतिदिन स्नान करो तथा अपने बालों में कंघी करो । • शौच के लिए शौचालय का प्रयोग करो । शौच के बाद साबुन से हाथ धोओ । खाना खाने से पहले और खाना खाने के बाद हाथ धोओ । सप्ताह में एक बार अपने नाखून काटो ।   आंखों को बहुत तेजी से न मले । त्वचा को निकली वस्तु या नाखूनों से मत खरोंचें ।  बहुत गर्म  चीज न खाए और न ही पिए । गर्म वस्तुओं से जीभ जल सकती है। कूड़ा-कचरा सड़क पर न फेंक । इसके लिए कूड़ेदान का प्रयोग करें ‌।  पॉलिथीन के स्थान पर कागज झूठ या कपड़े की थैली का प्रयोग करें। 

अपना घर कविता हिंदी में

Image
मेरा और  तुम्हारा घर  कितना सुंदर प्यारा घर  कच्चा हो या हो पक्का  सबसे न्यारा अपना घर  सर्दी , गर्मी , बारिश से  हमें बचाता अपना घर  बाहर घूमें , खेलें - कूदें  लौट  के आते अपने घर  थक कर जब वापस आते हैं  देता  आराम हमारा घर ।