Posts

Showing posts from May 1, 2020

आरती श्री सालासर बालाजी की

Image
जाति जय जय बजरंग बाला , कृपा कर सालासर वाला । टेक । चैत सुदी पूनम को जन्मे , अंजनी पवन खुशी मन में । प्रकट भये सुर वानर तन में , विदित यस विक्रम त्रिभुवन में । दूध पीवत स्तन मात के ,  नजर गई नभ ओर ।  तब जननी की गोद से पहंचे ,  उदयाचल पर भोर ।  अरूण फल लखि रवि मुख डाला । ।       कृपा कर० | | १ | |  तिमिर भूमण्डल में छाई , चिबुक पर इन्द्र बज्र बाए । तभी से हनुमत कहलाए , द्वय हनुमान नाम पाये । ।