Posts

Showing posts from May 22, 2020

हिन्दी सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

प्रश्न : संसार की किस भाषा में सबसे अधिक शब्द हैं ? उत्तर : अंग्रेजी भाषा में जिसमें कुल शब्द लगभग 7,90000 हैं । प्रश्न : विश्व में सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक कहां है ? उत्तर : बैंक ऑफ अमेरिका जो अमेरिका में है । प्रश्न : विश्व में सबसे बड़ी चोरी कहां हुई थी ? उत्तर : अरब की एक शहजादे के घर में हुई थी जिसमें ₹20 करोड़ के हीरे चोरी चले गए । प्रश्न : विश्व की सबसे बड़ी बैंक डकैती कहां पर हुई थी ? उत्तर : 1767  मैं बेरुत के ब्रिटिश बैंक, जिसमें 56 करोड़ रूपए की लूट हुई थी । प्रश्न : भारत में रोजाना कितनी महिलाओं की मृत्यु दहेज के कारण होती है ? उत्तर : सन् 1995 के अनुसार देश में प्रतिदिन 17 स्त्रियों की मृत्यु दहेज के कारण होती हैं । प्रश्न : देश में कुल कितने टेलीफोन कनेक्शन प्राप्तकर्ताओं है ? उत्तर :  128.3 लाख ( 1995 से 1996 ) तक । प्रश्न : इस समय देश की अर्थव्यवस्था में कितनी धनराशि काले धन के रूप में प्रचलन में हैं ? उत्तर : लगभग एक लाख करोड़ रुपए । प्रश्न : देश में प्रतिवर्ष कितने लोग तंबाकू से संबंधित रोगों से मरते हैं ? उत्तर : आठ लाख लोग । प्रश्न : श्री...