Posts

Showing posts with the label शुभ विचार

आज का शुभ विचार इन हिंदी | aaj ka subh vichar in hindi

मैं प्रिन्स निषाद अपने इस ब्लॉग में आपको यह बताने का प्रयत्न करूंगा कि हमारे  शुभ कर्मों के फल से अशुभ कर्मों के फल को कभी नहीं घटाया जा सकता है  । मेरे कहने का मतलब यह है कि हमें अपने अच्छे और बुरे कर्मों का फल अलग-अलग भोगना पड़ता है।  दुनिया में मनुष्य ही एकमात्र विवेकशील प्राणी है । इसी विवेक के प्रयोग से यह उसके हाथ में होता है कि वह अच्छा कर्म करे या बुरा कर्म । यह व्यक्ति पर निर्भर करता है कि वह लोक कल्याणकारी कार्य करे या परपीड़क बनकर दूसरे को दुख पहुंचाए और लोगों का उत्पीड़न करे । प्रायः यही देखने को मिलता है कि शक्तिसंपन्न होने पर लोग अपनी शक्ति का दुरुपयोग करते हैं और धर्म एवं नीतिशास्त्रों में पाप समझे जाने वाले कर्म करने लगते हैं । ऐसा करते हुए लोग भूल जाते हैं कि उन्हें अपने कर्म का फल भोगना होता है , चाहे वह शुभ हो या अशुभ । मनुष्य अपने शुभ और अशुभ कर्म के फल से कभी भी , किसी भी हालत में बच नहीं सकता है । भगवान श्रीकृष्ण ने कुरुक्षेत्र के मैदान में अर्जुन को गीता का उपदेश देते हुए स्पष्ट रूप से कहा है कि इंसान को अपने शुभ और अशुभ कर्मों का फल अवश्य ही ...