राष्ट्र निर्माण में नारी का योगदान पर निबंध लेखन । Essay writing on women's contribution to nation building
संकेत - बिंदु : 1 . नर - नारी एक समान 2 . भारतीय दृष्टिकोण 3 . नारी का शोषण 4 . नारी उत्थान 5 . कांतिकारी परिवर्तन , उपसंहार । नर - नारी एक समान - राष्ट्र निर्माण कार्य एक पुनीत कार्य है । राष्ट्र के हित में जो भी कार्य किया जाए कम है । राष्ट्र के लिए बलिदान होने वाले वीरों की गौरव गाथाओं से इतिहास के पृष्ठ रंगे हुए हैं । राष्ट्रीय सुरक्षा , विकास और प्रसिद्धि के लिए किए गए कार्यों में देश के सभी नागरिकों की सुरक्षा और उन्नति संभव है । राष्ट्रीय निर्माण कार्यों में फिर क्या पुरुष ? और क्या नारी ? भेदभाव करने की आवश्यकता ही कहाँ रह जाती है । राष्ट्रीय भावनाओं से ओत - प्रोत नारियों के बलिदान की गौरवगाथाएँ पत्येक देश के इतिहास को गौरवान्वित करती है । भारतीय नारियों ने भी राष्ट्रीय विकास और गौरव की श्री वृद्धि करने में पुरुषों का सदैव साथ दिया है । कई क्षेत्रों में तो पुरुषों को पोडे छोड़ गई हैं । भारतीय दृष्टिकोण - ममता , त्याग , पवित्रता , उदारता और सहनशीलता की देवी भारतीय नारियों को उनके उज्ज्वल कार्यों के कारण ही गृह - लक्ष्मी कहकर संबोधित किया जाता था । भारतीय संस्कृति में ...