राष्ट्र निर्माण में नारी का योगदान पर निबंध लेखन । Essay writing on women's contribution to nation building

संकेत - बिंदु : 1 . नर - नारी एक समान 2 . भारतीय दृष्टिकोण 3 . नारी का शोषण 4 . नारी उत्थान 5 . कांतिकारी परिवर्तन , उपसंहार ।

नर - नारी एक समान - राष्ट्र निर्माण कार्य एक पुनीत कार्य है । राष्ट्र के हित में जो भी कार्य किया जाए कम है । राष्ट्र के लिए बलिदान होने वाले वीरों की गौरव गाथाओं से इतिहास के पृष्ठ रंगे हुए हैं । राष्ट्रीय सुरक्षा , विकास और प्रसिद्धि के लिए किए गए कार्यों में देश के सभी नागरिकों की सुरक्षा और उन्नति संभव है । राष्ट्रीय निर्माण कार्यों में फिर क्या पुरुष ? और क्या नारी ? भेदभाव करने की आवश्यकता ही कहाँ रह जाती है । राष्ट्रीय भावनाओं से ओत - प्रोत नारियों के बलिदान की गौरवगाथाएँ पत्येक देश के इतिहास को गौरवान्वित करती है । भारतीय नारियों ने भी राष्ट्रीय विकास और गौरव की श्री वृद्धि करने में पुरुषों का सदैव साथ दिया है । कई क्षेत्रों में तो पुरुषों को पोडे छोड़ गई हैं ।

भारतीय दृष्टिकोण - ममता , त्याग , पवित्रता , उदारता और सहनशीलता की देवी भारतीय नारियों को उनके उज्ज्वल कार्यों के कारण ही गृह - लक्ष्मी कहकर संबोधित किया जाता था । भारतीय संस्कृति में नारियों का आदर किया जाता रहा है । परिवार और समाज में उनका महत्वपूर्ण स्थान रहा है । मनु ने कहा है वास्तव में जहाँ नारी का सम्मान किया जाता है , उसे उसके उचित स्थान पर प्रतिष्ठापित किया जाता है वहाँ पर सुख , समृद्धि और विकास देखने को मिलता है । भारतीय नारियाँ आज भी अपनी परंपरागत भावनाओं को अपने साथ लिए हैं ।

नारी का शोषण - मध्ययुग में विदेशी आक्रमणकारियों और आंग्ल शासकों के समय में भारतीय नारियाँ अपने परंपरागत स्थान पर न रह सकीं । तत्कालीन राजनीतिक घोषणा और अत्याचारों के कारण उन्हें परदे के पीछे रहने को विवश किया गया । समाज में अशिक्षा , शोषण , बहुविवाह , बालविवाह , पर्दा प्रथा और दहेज जैसी कुप्रथाओं के कारण नारियों का परंपरागत रूप कहीं खो गया । भयंकर निर्धनता और शासक वर्ग के अत्याचारों से नारी की सामाजिक स्थिति को बहुत चोट पहुँची ।
भारतीय नारियों के उत्पीड़न के संबंध में यह उल्लेखनीय है कि प्रचार माध्यमों और स्त्रियों के राष्ट्रीय और अंतर्राष्टीय संगठनों ने समय - समय पर आवाज़ उठाई है और उसका परिणाम यह देखने को मिल रहा है कि स्त्रियों की स्थिति और उनके सामाजिक - आर्थिक उत्पीड़न के बारे में नये सिरे से सोचने का दौर शुरू हो गया है । लेकिन इसमें अभी वह तेजी नहीं आई है जिसकी आवश्यकता है । राष्ट्र निर्माण का कोई भी कार्य तब तक पूर्ण नहीं हो सकता जब तक स्थायी परिवर्तन लाने के प्रयास न किए जाएँ । अभी तक भी स्त्री स्वातंत्र्य केवल संपन्न वर्ग तक हो सीमित है । समाज के जिस वर्ग की नारियों ने शोषण का कडवा घुट सैकड़ों वर्षों तक पिया है , जब तक उस वर्ग की भागीदारी नहीं होगी . स्त्री स्वतंत्रता का स्वप्न अधरा ही होगा ।

नारी उत्थान - राष्ट्रीय स्वाधीनता आंदोलन नारियों की स्वतंत्रता के लिए भी वरदान बन गया । सामाजिक उत्पीड़न का निवारण करने के लिए राजा राममोहन राय , स्वामी दयानंद . महात्मा गांधी . महर्षि कर्वे जैसे महान विचारकों ने नारी की गरिमा पुनः प्रतिष्ठापित की । समाज से कुरीतियों का निवारण करने के लिए सतत संघर्ष किया , परिणामस्वरूप जन जागति आई । नारी शिक्षा के प्रति चेतना जागी और स्त्रियाँ परदे से निकलकर , घर की चारदीवारी को छोड स्वाधीनता आंदोलन में कूद पड़ी । पुरुषा के साथ कध - स - कधा मिलाकर सघर्ष किया । जेलों में गई . कष्ट सहे और अंत में स्वाधीनता की पहली किरण नारियों के जीवन में उन्नति और प्राचीन गरिमा को लेकर पुनः आ पहुंची । नारियों को अपने अस्तित्व का बोध हुआ और स्थिति में परिवर्तन आने लगा ।

क्रांतिकारी परिवर्तन - आज नारी स्वातंत्र्य का युग है । विश्व के प्रत्येक भाग में आज सदियों से उत्पीडित नारी परुष के सामने आ खडी हुई है । शिक्षा के विकास के साथ उनमें आत्मविश्वास बढ़ा है । आज इसी जागृति का परिणाम है कि प्रत्येक कठिन कार्य को भी नारियाँ उसी योग्यता से पूर्ण कर रही हैं जिस योग्यता से पुरुष करते हैं । महात्मा गांधी का कथन है , ' ऐसा कोई कार्य नहीं जिसे नारियाँ पूर्ण नहीं कर सकतीं ' । राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय समस्याओं का समाधान भी नारियों के सहयोग के बिना पूर्ण नहीं हो सकता । महिलाओं का भी कर्तव्य है । कि वे जहाँ अपने अधिकारों के लिए लड़ रही हैं , वहाँ वे अपने कर्तव्यों के प्रति भी सदा सजग रहें । नवयुवकों को प्रेरणा और बच्चों को सही मार्ग दर्शन और प्रोत्साहन देने का कार्य उनका है , उससे वह समाज को वंचित न करें । प्राचीन काल में नारियाँ राष्ट्र निर्माण कार्यों में पीछे नहीं थीं । मध्यकाल में भी दुर्गावती , रजिया , नूरजहाँ , लक्ष्मीबाई जैसी नारियों ने अदम्य साहस का परिचय दिया है । आधुनिक स्वातंत्र्य आंदोलन के इतिहास में भी भारतीय नारियों ने पुरुषों का निरंतर साथ दिया । सरोजिनी नायडू , कस्तूरबा गांधी , सुचेता कृपलानी आदि नारियाँ त्याग और बलिदान में पीछे नहीं रहीं ।

उपसंहार - राष्ट्र निर्माण में आधुनिक युग में नारियाँ किसी से पीछे नहीं हैं । शिक्षा , चिकित्सा , प्रशासन , व्यापार , नृत्य , संगीत , पर्वतारोहण , खेलकूद , सिनेमा , राजनीति , न्यायालय , विश्वविद्यालय , ऐसा कौन - सा क्षेत्र है जहाँ नारियों का योगदान नहीं है । यदि श्रीमती थैचर , गोल्टामायर , मैडम क्यूरी आदि नारियाँ अपने देशों में नेतृत्व प्रदान कर सकती हैं तो भारतीय नारियाँ भी उसी लगन और मेहनत से भारतीय कीर्ति को चार चाँद लगा रही हैं । श्रीमती इंदिरा गाधी , पुलिस अधिकारी किरण बेदी , संगीतकार ऊषा खन्ना , गायिका लता मंगेशकर , एवरेस्ट विजेता कुमारी बछेद्री पाल , मैराथन रनर आशा अग्रवाल , खिलाड़ी गीता जुत्सी , पी०टी० ऊषा , बलसम्मा , इंगलिश चैनल तैराक आरती गुप्ता , महिला घुड़सवार रोशन सोढ़ी , दक्षिण ध्रुव जाने वाली महिला वैज्ञानिक सुदीप्ता सैन गुप्ता आज अंतर्राष्ट्रीय जगत में अपनी अच्छी पहचान बना चुकी हैं । राष्ट्र निर्माण का कोई भी क्षेत्र आज ऐसा नहीं है जहाँ भारतीय महिलाओं का योगदान कम हो ।

Comments

popular posts

प्रदूषण : कारण और निवारण पर निबंध लेखन

विज्ञापन की बढ़ती हुई लोकप्रियता विषय पर दिए गए संकेत बिंदुओं के आधार पर अनुच्छेद लिखिए।

हालदार साहब कैप्टन को देखकर अवाक् क्यों रह गए ? नेताजी का चश्मा ' पाठ के आधार पर लिखिए ।

नववर्ष की शुभकामना देते हुए 30-40 शब्दों में एक संदेश लिखिए।

'माता का अँचल' पाठ के आधार पर बताइए कि तत्कालीन व वर्तमान समय में बच्चों की खेल-सामग्रियों में क्या परिवर्तन आए हैं? बच्चों के खेलों में हुए परिवर्तनों का उनके मूल्यों पर कितना प्रभाव पड़ा है?

बढ़ते उद्योग कटते वन विषय पर दिए गए संकेत बिंदुओं के आधार पर लगभग 80 से 100 शब्दों में अनुच्छेद लिखिए।

'निराला' की कविता 'उत्साह ' और 'ऋतुराज' की कविता 'कन्यादान' दोनों में जिस सामाजिक बदलाव की अपेक्षा की गई है उस की प्रासंगिकता पर अपने विचार व्यक्त कीजिए

नगर में आयोजित होने वाली भारत की सांस्कृतिक एकता प्रदर्शनी को देखने के लिए लोगों को आमंत्रित करते हुए 25-50) शब्दों में एक विज्ञापन तैयार कीजिए।