परिवार नियोजन पर निबंध लेखन । Essay writing on family planning

संकेत बिंदु : 1 . भयावह आँकड़े 2 . समस्याओं की जननी 3 . परिवार कल्याण योजना 4 . भारत सरकार का सहयोग 5 . उपसंहार

भयावह आँकड़े - भारत में जनसंख्या वृद्धि दर 2 . 4 प्रतिशत है जो देखने में तो कम लगती है परंतु परिणाम बड़े गंभीर देती है । इसका मुख्य कारण यह है कि यहाँ लगभग 73 प्रतिशत जनसंख्या प्रजनन योग्य है । तुलनात्मक दृष्टिकोण से भारत की जनसंख्या में केवल एक दशक में जापान की जनसंख्या के बराबर बढ़ोतरी हो जाती है . भारत की एक दशक में बढ़ी हुई जनसंख्या ब्रिटेन की जनसंख्या की दुगुनी , फ्रांस की जनसंख्या की तीन गुनी , कनाडा की जनसंख्या की पाँच गुनी , अमेरिका की आधी जनसंख्या के बराबर है । प्रत्येक चार वर्ष में भारत की जनसंख्या इंग्लैंड की जनसंख्या के बराबर बढ़ जाती है । भारत की जनसंख्या वृद्धि की यह भयावह स्थिति केवल भारत में ही नहीं वरन संपूर्ण विश्व भर में सनसनी फैला रही है । प्रायः भारत में जनसंख्या वृद्धि के वही कारण हैं जो प्रत्येक अल्पविकसित देश के संबंध में बताए जाते हैं ।

समस्याओं की जननी - ऋग्वेद का यह कथन पूर्णरूपेण सत्य है कि , " जहाँ प्रजा का आधिक्य होगा , वहाँ निश्चय ही दुख और कष्ट की मात्रा भी अधिक होगी । " आज भारत की बढ़ती जनसंख्या ने अनेक आर्थिक , सामाजिक , राजनीतिक समस्याओं को जन्म दिया है , यही कारण है भारत में चहुँ ओर निराशा , अशिक्षा , निर्धनता , बेरोजगारी , भूख , नैतिक पतन , सामाजिक व पारिवारिक कलह , निम्न स्वास्थ्य , आतंकवाद , उग्रवाद ही दिखाई पड़ रहा है ।

परिवार कल्याण योजना - छोटे परिवार को आदर्श परिवार के रूप में स्वीकार करना ही परिवार नियोजन है । इसे स्वेच्छा से कानूनी परिवार के रूप में स्वीकार करना ही परिवार नियोजन है । यह स्वेच्छा , कानूनी या सामाजिक प्रेरणाओं से होता है - विवाहित दंपति द्वारा अपने परिवार को सीमित रखना व बच्चों के जन्म में समय - अंतराल को बढ़ाना ही परिवार नियोजन संबंधी सेवाओं - गर्भ - निरोधकों की उपलब्धि बढ़ाना , नलबंदी व नसबंदी को प्रोत्साहित करना व लोकप्रिय बनाना , परिवार नियोजन कार्यक्रम स्वीकार करने वाले नागरिकों को वित्तीय प्रोत्साहन देना व आत्म - संयम बरतने को प्रोत्साहित करना भी इसमें सम्मिलित है ।

भारत सरकार का सहयोग - परिवार नियोजन कार्यक्रम का मूल उद्देश्य था - जन्म दर को 40 प्रति हज़ार से घटाकर 21 प्रति हज़ार पर लाना तथा इसी उद्देश्य की प्राप्ति हेतु छोटे परिवार को आदर्श परिवार के रूप में स्वीकृत कराना , विवाहित दंपतियों को परिवार नियोजन के उपायों का बोध कराना तथा गर्भ निरोधकों को पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराना जैसे कार्यक्रमों को चलाया गया । इस संबंध में भारत सरकार ने परिवार नियोजन का संदेश घर - घर पहुँचाने हेतु जन - प्रचार के सभी माध्यमों समाचार - पत्रों , पत्रिकाओं , रेडियो , दूरदर्शन , फ़िल्मों आदि का विस्तृत प्रयोग किया , ग्रामीण व नगरीय सभी क्षेत्रों में गर्भ - निरोधकों का संभरण ( सप्लाई ) बढ़ाया ।

उपसंहार - भारत की जनता का अशिक्षित होना , रूढ़िवादिता , धार्मिक संस्कार आदि कारणों से परिवार नियोजन कार्यक्रम के वांछित परिणाम नहीं मिल पा रहे हैं । इसमें सुधार किए बिना शून्य जनसंख्या वृद्धि दर के मूल लक्ष्य तक पहुँचना कठिन हो जाएगा ।

Comments

popular posts

प्रदूषण : कारण और निवारण पर निबंध लेखन

विज्ञापन की बढ़ती हुई लोकप्रियता विषय पर दिए गए संकेत बिंदुओं के आधार पर अनुच्छेद लिखिए।

हालदार साहब कैप्टन को देखकर अवाक् क्यों रह गए ? नेताजी का चश्मा ' पाठ के आधार पर लिखिए ।

नववर्ष की शुभकामना देते हुए 30-40 शब्दों में एक संदेश लिखिए।

'माता का अँचल' पाठ के आधार पर बताइए कि तत्कालीन व वर्तमान समय में बच्चों की खेल-सामग्रियों में क्या परिवर्तन आए हैं? बच्चों के खेलों में हुए परिवर्तनों का उनके मूल्यों पर कितना प्रभाव पड़ा है?

बढ़ते उद्योग कटते वन विषय पर दिए गए संकेत बिंदुओं के आधार पर लगभग 80 से 100 शब्दों में अनुच्छेद लिखिए।

'निराला' की कविता 'उत्साह ' और 'ऋतुराज' की कविता 'कन्यादान' दोनों में जिस सामाजिक बदलाव की अपेक्षा की गई है उस की प्रासंगिकता पर अपने विचार व्यक्त कीजिए

नगर में आयोजित होने वाली भारत की सांस्कृतिक एकता प्रदर्शनी को देखने के लिए लोगों को आमंत्रित करते हुए 25-50) शब्दों में एक विज्ञापन तैयार कीजिए।