एवरेस्ट की चोटी पर । on top of mount everest class 4 ch 2 Hindi
परिचयात्मक प्रश्न – साहसी किसे कहते है ? क्या साहसी कभी हार मानते है ? प्रतिबिंब - बालकों में संकल्प शक्ति से कठिन कार्यों को भी करने व करते रहने के प्रेरक भाव जाग्रत करता है । परिकल्पना – क्या आपने साहसी पर्वतारोही तेनजिंग और हिलेरी के साहसिक कार्यों के विषय में पढ़ा या सुना है ? ( एवरेस्ट हिमालय की सबसे ऊंची चोटी है । इस पर सबसे पहले पहुंचने का गौरव तेनजिंग और हिलेरी को प्राप्त हुआ । यहाँ तेनजिंग की डायरी का एक पृष्ठ दिया गया है । इससे ज्ञात होता है कि एवरेस्ट की चोटी पर पहुंचने के लिए तेनजिंग और हिलेरी ने कितने साहस और धैर्य से काम लिया । ) शरीर थककर चूर हो गया था , परंतु हौसले में कमी न थी । वह तो बढ़ता ही जा रहा था । सावधानी से शरीर को सँभालते हुए मैं और , हिलेरी दोनों आगे बढ़े । यह क्या ! सामने लगभग बारह मीटर ऊँची एक विकट चट्टान थी , एकदम सीधी । दूसरी तरफ बरफ का एक भारी छज्जा । बीच में एक तंग दरार । हमने इसी दरार में से ऊपर जाने की ठानी । मैंने हिलेरी के शरीर को सँभाला । हिलेरी ने पाँव रखने और हाथ गड़ाने के लिए बरफ में गड्ढे बनाए । बड़ी कठिनाई और सावधानी से हिलेरी टीले के ऊपर पहु...