thomas alva edison story in hindi

प्रस्तावना:- प्रस्तुत पाठ में बच्चों को महान् वैज्ञानिक टामस एल्वा एडीसन की जीवनी तथा उनके द्वारा किए गए आविष्कारों के विषय में जानकारी दी गई है ।

एडीसन एकमात्र ऐसे वैज्ञानिक हुए हैं जिन्होंने 1000 से अधिक आविष्कार किए । आओं देखें कि बचपन मे अच्छा स्वास्थ्य न होने पर भी एडीसन इतने महान वैज्ञानिक कैसे बने । आज मानव विज्ञान के युग में रह रहा है । विज्ञान ने मानव के जीवन को सरल एवं सुगम बना दिया है । बिजली , मोटर , टेलीविजन , टेलिफोन , रेडियो , वायुयान , जलयान , रॉकेट उपग्रह , कंप्यूटर और न जाने कितनी वस्तुएँ विज्ञान की ही देन है । आज हम इनके बिना जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते । इस समय भी जब आप यह पुस्तक पढ़ रहे होंगे , संसार के विभिन्न देशों में विज्ञान के नए - नए आविष्कार हो रहे होंगे । बच्चो ! विज्ञान के क्षेत्र में एक ऐसा भी वैज्ञानिक हुआ है जिसके अदभत कारनामों से संसार चकित रह गया । उस वैज्ञानिक का नाम था — एडीसन ।

 एडीसन का पूरा नाम थॉमस एल्वा एडीसन था । उसका जन्म अमेरिका के मलीन नामक शहर में 11 फरवरी , सन् 1847 में हुआ था । उसके पिता का नाम सैमुअल एडीसन था । वह सेना में नौकरी करते थे । एडीसन की माता का नाम लैंसी इलियट था , जो एक विद्यालय में अध्यापिका थीं । बचपन में एडीसन का स्वास्थ्य अच्छा नहीं रहता था । किंतु उनकी बुद्धि तेज तथा शक्ति अद्वितीय थी । वह हर वस्तु को बड़ी ध्यान से देखता और उसके विषय में जानने का प्रयत्न करता । वह बार - बार प्रश्न करता और जब तक उत्तर से संतुष्ट न हो जाता , तब तक पूछता रहता था । उसके कुछ प्रश्न तो इतने अटपटे होते कि लोगों को क्रोध आ जाता । ऐसी ही एक घटना का वर्णन हम यहाँ कर रहे हैं ।

 एक बार कक्षा में अध्यापिका बच्चों को पक्षियों के बारे में कुछ बता रही थी । तभी एडीसन ने खड़े होकर उनसे प्रश्न पूछा - " मैडम ! हम पक्षियों की तरह क्यों नहीं उड़ सकते ? " अध्यापिका ने उत्तर दिया - " क्योंकि हमारे पंख नहीं होते , जबकि पक्षियों के पंख होते हैं । एडीसन इस उत्तर से संतुष्ट नहीं हुआ । उसने फिर पूछा " मैडम ! पंख तो पतंग के भी नहीं होते । फिर वह कैसे . उड़ती है ? ऐसा अटपटा प्रश्न सुनकर सारे बच्चे खिलखिलाकर हँसने लगे । अध्यापिका को क्रोध आ गया । उन्होंने सोचा कि एडीसन ने यह प्रश्न उन्हें चिढ़ाने के लिए पूछा था । परिणाम यह हुआ कि एडीसन को विद्यालय से निकाल दिया गया । इस घटना के समय एडीसन की आयु केवल आठ वर्ष की थी । इसके बाद वह विद्यालय नहीं गया । उनकी शिक्षा घर पर ही माता की देख - रेख में हुई । बचपन में एडीसन को जेब खर्च के जो पैसे मिलते उनसे वह खिलौने खरीदता और उन पर वह विज्ञान के परीक्षण करता । पुत्र के इस शौक को देखकर उसकी माता बड़ी प्रसन्न होती । उसे अपने पुत्र से बड़ी - बड़ी आशाएँ थी , इसलिए वह एडीसन को सदा प्रोत्साहित करती रहती थीं । जैसे - जैसे एडीसन बड़ा होने लगा , वैसे - वैसे उसकी आवश्यकतााएँ भी बढ़ने लगी । वह नए नए प्रयोगों के लिए और सामान खरीदना चाहता था । परंत उसके माता - पिता की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं थी कि उस और पैसा है सके । इसलिए एडीसन ने बारह वर्ष की आय में रेलगाडी में सब्जी तथा समाचार - पत्र बचना प्रारंभ कर दिया ।

 समय का सदुपयोग करने के लिए उसने रेलगाड़ी में एक छोटी - सी प्रयोगशाला बना ली । एक बार प्रयोगशाला में परीक्षण करते समय रेलगाड़ी के डिब्बे में आग लग गई । क्रोध में आकर गार्ड ने एडीसन को कनपटी पर इतना जोर से घुसा मारा कि वह एक कान से बहरा हो गया । यह बहरापन स्थाई हो गया और एडीसन को जीवन भर एक कान से कम सनाई देने लगा । जब एडीसन बड़े हुए तो उन्हें नए - नए प्रयोगों के लिए काफी धन की आवश्यकता पड़ी । धन की पूर्ति के लिए वे न्यूयॉर्क चले गए । वहाँ उनके एक मित्र ने उन्हें एक कारखाने में नौकरी दिला दी । एक दिन अचानक कारखाने की मख्य मशीन में कुछ खराबी आ गई । कारखाने के इंजीनियरों तथा मिस्त्रियों ने बहुत प्रयत्न किए लेकिन वे मशीन को ठीक न कर सके । कारखाने का सारा कारोबार ठप्प हो गया । तब एडीसन ने मैनेजर से मशीन ठीक करने की अनमति माँगी । एडीसन ने अपनी कुशलता का परिचय देते हुए मशीन को तुरंत ठीक कर दिया । एडीसन के इस कार्य में प्रसन्न होकर मैनेजर ने उसे सभी कर्मचारियों का इंचार्ज बना दिया । एडीसन का मासिक वेतन भी बढ़ाकर 300 डॉलर कर दिया । थोडे दिनों बाद ही एडीसन ने संकेत भेजने की एक ऐसी मशीन का आविष्कार किया कि लोग उसे देखकर दंग रह गए । इस अद्भुत आविष्कार के लिए उन्हें चालीस हजार डॉलर पुरस्कार में मिले । धीरे - धीरे एडीसन की आर्थिक समस्या हल होती चली गई ।

 उन्होंने एक निजी प्रयोगशाला स्थापित कर ली और भाँति - भाँति के प्रयोग करने लगे । अगले कुछ वर्षों में उन्होंने कई आविष्कार किए , जिससे उन्हें धन के साथ - साथ प्रतिष्ठा की भी प्राप्ति हुई । धन का उपयोग एडीसन ने मैंग्लोपार्क में एक विशाल कारखाने की स्थापना में किया । इस कारखाने में वह नित्य नए यंत्र बनाने लगे । उनके नित्य नए यंत्र को देखकर लोग एडीसन को ' मैंग्लोपार्क का जादूगर कहने लगे । गो गाई या एडीसन में एक विशेषता यह थी कि वे अपने कर्मचारियों के साथ मित्रों जैसा बर्ताव करते थे । वे उनके साथ भोजन करते तथा उनके कार्यक्रमों में भाग लेते । मालिक और नौकर में कोई भेद भाव नहीं था । _ _ _ एडीसन प्रतिदिन बीस - बीस घंटे काम करते थे । उन्हें नए आविष्कार करने की इतनी चाह थी कि रबड़ के पौधों की खोज के लिए 80 वर्ष की आयु में उन्होंने वनस्पति शास्त्र का गहन अध्ययन किया । उन्हें अपने उद्देश्य में सफलता भी मिली ।

 उन्होंने अमेरिका में ही उगने वाला एक ऐसा पौधा खोज निकाला , जिसके रसीले पदार्थ से रबड़ बनाई जा सके । एडीसन के महत्त्वपूर्ण आविष्कारों में एक आविष्कार था ग्रामोफोन का । एडीसन इसे - ' बोलने वाली मशीन ' कहते थे । ग्रामोफोन की विश्व भर में इतनी चर्चा हुई कि स्वयं अमेरिका के राष्ट्रपति ने इसे देखने और सुनने की इच्छा प्रकट की । एडीसन ने राष्ट्रपति भवन जाकर उनके सामने मशीन क गुणों का प्रदर्शन किया । ग्रामोफोन के आविष्कार से एडीसन का नाम सारे संसार में प्रसिद्ध हो गया ।

 एडीसन को जिस आविष्कार के लिए सबसे अधिक जाना जाता है , वह है बिजली के बल्ब का आविष्कार । इसका आविष्कार उन्होंने सन् 1879 में किया । जिस समय एडीसन बिजली के बल्ब के आविष्कार पर प्रयोग कर रहे थे , तो अनेक वैज्ञानिकों ने उनकी खिल्ली उड़ाई । उनका मानना था कि बिजली से प्रकाश उत्पन्न करना संभव नहीं है । परंतु एडीसन अपने काम में लगे रहे । कई वर्षों परिश्रम तथा एक हजार से भी अधिक प्रयोग करने के बाद अन्ततः उन्हें सफलता मिल ही गई । जनवरी सन् 1880 में अपनी प्रयोगशाला में पहली बार बिजली का बल्ब जलाकर एडीसन ने मानों सारे संसार को जगमगा दिया हो ।

एडीसन के आविष्कारों की सूची में एक हजार से भी अधिक आविष्कार शामिल हैं । इसी कारण उन्हें ' फादर ऑफ इवेंशन ' के नाम से भी जाना जाता है । 84 वर्ष की आयु में सन् 1931 में संसार को प्रकाश देने वाली यह ज्योति सदा के लिए बुझ गई । किंतु मानव - कल्याण के लिए उन्होंने जो आविष्कार किए , वे संसार को सदा प्रकाशमान करते रहेंगे ।

Comments

popular posts

प्रदूषण : कारण और निवारण पर निबंध लेखन

विज्ञापन की बढ़ती हुई लोकप्रियता विषय पर दिए गए संकेत बिंदुओं के आधार पर अनुच्छेद लिखिए।

हालदार साहब कैप्टन को देखकर अवाक् क्यों रह गए ? नेताजी का चश्मा ' पाठ के आधार पर लिखिए ।

नववर्ष की शुभकामना देते हुए 30-40 शब्दों में एक संदेश लिखिए।

'माता का अँचल' पाठ के आधार पर बताइए कि तत्कालीन व वर्तमान समय में बच्चों की खेल-सामग्रियों में क्या परिवर्तन आए हैं? बच्चों के खेलों में हुए परिवर्तनों का उनके मूल्यों पर कितना प्रभाव पड़ा है?

बढ़ते उद्योग कटते वन विषय पर दिए गए संकेत बिंदुओं के आधार पर लगभग 80 से 100 शब्दों में अनुच्छेद लिखिए।

'निराला' की कविता 'उत्साह ' और 'ऋतुराज' की कविता 'कन्यादान' दोनों में जिस सामाजिक बदलाव की अपेक्षा की गई है उस की प्रासंगिकता पर अपने विचार व्यक्त कीजिए

नगर में आयोजित होने वाली भारत की सांस्कृतिक एकता प्रदर्शनी को देखने के लिए लोगों को आमंत्रित करते हुए 25-50) शब्दों में एक विज्ञापन तैयार कीजिए।