आपके मोहल्ले में चारों ओर गन्दगी फैली हुई है। लगता है कि कई दिनों से सफाई कर्मचारी काम पर नहीं आए। इसकी शिकायत करते हुये अपने क्षेत्र के स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र लिखिए।
सेवा में स्वास्थ्य अधिकारी महोदय, स्वास्थ्य विभाग, शहरी क्षेत्र, दिल्ली नगर निगम, द्वारका सेक्टर 8 दिल्ली-110077 विषय: मोहल्ले में फैली गंदगी के संबंध में। महोदय, मै ध्यान अपने मोहल्ले में चारों ओर फैली गंदगी की ओर आकर्षित कराना चाहता हूँ। काफी दिनों से सड़क के किनारों पर गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। सफाई कर्मचारी भी लापरवाही बरतने में कोई कमी नहीं करते। ये कई-कई दिनों तक जान-बूझकर कूड़े को नहीं उठाते। इसके लिए वे चाहते हैं कि उन्हें अतिरिक्त पैसा दिया जाए। अगर कोई उनसे कूड़ा उठाने के लिए कहता है तो या आनाकानी करते हैं या लड़ाई-झगड़े पर उतारू हो जाते हैं कूड़ा न उठाने के कारण चारों तरफ बदबू फैल रही है। नालियों में गंदे पानी के जमाद के कारण यहाँ मच्छर पनप रहे हैं। बारिश के दिन समीप आ रहे हैं यदि यह कूड़ा शीघ्र नहीं उठाया जायेगा तो स्थिति भयावह हो जायेगी और कई बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ जायेगा। आवारा पशु कूड़े के ढेर को चारों तरफ बिखेर देते हैं। इससे आवागमन में भी असुविधा हो रही है। उम्मीद है आप अपनी जिम्मेदारी समझते हुये कोई सख्त कदम अवश्य उठाएंगे। धन्यवाद भवदीय प्रिंस निषाद मोहल्ला सुध...