यातायात के नियम Traffic rules by Prince Nishad seetaghat
सड़क पर चलने के कुछ नियम भी बनाए गए हैं - सड़क पर हमेशा बाई ओर चलें । चौराहे पर लाल बत्ती देखकर रुकें । पीली बत्ती जलने पर तैयार रहें । हरी बत्ती होने पर चौराहा पार करें । सड़क पार करने से पहले सड़क के दाएँ देखें फिर बाएँ देखें , फिर से दाएँ देखें , वाहन नहीं आ रहा हो , तब सड़क पार करें । पैदल चलते समय हमेशा फुटपाथ पर चलना चाहिए । फुटपाथ न हो तो अपनी बाईं तरफ सड़क के किनारे चलें । पैदल चौराहा पार करने के लिए जेब्रा क्रासिंग पर चलकर ही सड़क पार करें । इसे भी जानें भारत देश में यातायात के नियम के अनुसार हमें सड़क पर बाईं ओर चलना चाहिए । यातायात के नियमों का पालन न करने पर दुर्घटनाएँ होती हैं । हमें इन नियमों का पालन करना चाहिए । स्कूटर , मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट अवश्य लगाएँ , जिससे दुर्घटना होने पर हम सुरक्षित रहें । कार एवं अन्य मोटर वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य लगाना चाहिए । सड़क पर चलते समय मोबाइल व हेडफोन का प्रयोग नहीं करना चाहिए । मोबाइल पर बात करते समय हम गाड़ियों के हॉर्न नहीं सुन पाते हैं ,जिससे आपस में टकरा सकते हैं । सड़क पर चलते सम...