आज हम लोग इस पोस्ट में यह जानने की कोशिश करेंगे कि आजकल के युवा पुरुष शादी नहीं करना चाहते हैं। शादी ना करने की मुख्य कारण क्या हो सकते हैं आखिर क्या वजह की यह लोग शादी नहीं करना चाहते हैं। शादी ना करने का कारण लोगों का अपने-अपने अलग-अलग विचार हो सकते हैं। आज के युवा पुरुष शादी क्यों नहीं करना चाहते है? Why do today's young men not want to get married? N ot interested in marriage प्रश्न:- आज के युवा पुरुष शादी क्यों नहीं करना चाहते है? उत्तर:- आज के युवा पुरुष पीढ़ी शादी के न करने का मुख्य कारण हो सकता है आर्थिक स्थिति का सही न होना, शादी के बाद जिम्मेदारियों का बोझ उठाने से बचना और शादी करने के बजाए अपने भविष्य को बेहतर या सफल बनाने के लिए परिश्रम करना हो सकता है। 1. लोग खुद को आजाद महसूस करना चाहते, शादी के बाद उन पर पाबन्दी लग जाती है जैसे तुम्हे ये नही करना वो नही करना है यहाँ नहीं जाना वहा नही जाना है, दोस्तो से बात नही करना आदि चीजें सामिल है। 2. जीवन साथी कैसा मिलेगा, उसका आचरण कैसा रहेगा, क्या वह उनके परिवार के साथ और माँ पिता जी के साथ कैसा व्यवहार रहेगा, क्या वह सबको सम...