फागुन में ऐसी क्या बात थी कि कवि की आँख हट नहीं रही है?
फाल्गुन का मौसम तथा दृश्य अत्यंत मनोमोहक होता है। चारो तरफ का दृश्य अत्यंत स्वच्छ तथा हरा भरा दिखाई दे रहा है। पेड़ों पर कही हरी तो कही लाल पत्तिया हैं, फूलों की मंद-मंद खुसबू हृदय को मुग्ध कर लेती है। इसलिए कधी की आँख फाल्गुन की सुंदरता से हट नहीं रही है।
Comments
Post a Comment