हिन्दी सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

प्रश्न : संसार की किस भाषा में सबसे अधिक शब्द हैं ?
उत्तर : अंग्रेजी भाषा में जिसमें कुल शब्द लगभग 7,90000 हैं ।
प्रश्न : विश्व में सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक कहां है ?
उत्तर : बैंक ऑफ अमेरिका जो अमेरिका में है ।

प्रश्न : विश्व में सबसे बड़ी चोरी कहां हुई थी ?
उत्तर : अरब की एक शहजादे के घर में हुई थी जिसमें ₹20 करोड़ के हीरे चोरी चले गए ।

प्रश्न : विश्व की सबसे बड़ी बैंक डकैती कहां पर हुई थी ?
उत्तर : 1767  मैं बेरुत के ब्रिटिश बैंक, जिसमें 56 करोड़ रूपए की लूट हुई थी ।

प्रश्न : भारत में रोजाना कितनी महिलाओं की मृत्यु दहेज के कारण होती है ?
उत्तर : सन् 1995 के अनुसार देश में प्रतिदिन 17 स्त्रियों की मृत्यु दहेज के कारण होती हैं ।

प्रश्न : देश में कुल कितने टेलीफोन कनेक्शन प्राप्तकर्ताओं है ?
उत्तर :  128.3 लाख ( 1995 से 1996 ) तक ।

प्रश्न : इस समय देश की अर्थव्यवस्था में कितनी धनराशि काले धन के रूप में प्रचलन में हैं ?
उत्तर : लगभग एक लाख करोड़ रुपए ।

प्रश्न : देश में प्रतिवर्ष कितने लोग तंबाकू से संबंधित रोगों से मरते हैं ?
उत्तर : आठ लाख लोग ।

प्रश्न : श्रीमती इंदिरा गांधी की मृत्यु की खबर सर्वप्रथम किस रेडियो ने दी ।
उत्तर : रेडियो बी.बी.सी. लंदन ने ।

प्रश्न : भारत में दैनिक अखबारों की संख्या कितनी है ?
उत्तर : दैनिक अखबारों की संख्या 1012 है ।

प्रश्न : सबसे पौष्टिक फल कौन सा है ?
उत्तर : नाशपाती है ।

Comments

popular posts

प्रदूषण : कारण और निवारण पर निबंध लेखन

विज्ञापन की बढ़ती हुई लोकप्रियता विषय पर दिए गए संकेत बिंदुओं के आधार पर अनुच्छेद लिखिए।

हालदार साहब कैप्टन को देखकर अवाक् क्यों रह गए ? नेताजी का चश्मा ' पाठ के आधार पर लिखिए ।

नववर्ष की शुभकामना देते हुए 30-40 शब्दों में एक संदेश लिखिए।

'माता का अँचल' पाठ के आधार पर बताइए कि तत्कालीन व वर्तमान समय में बच्चों की खेल-सामग्रियों में क्या परिवर्तन आए हैं? बच्चों के खेलों में हुए परिवर्तनों का उनके मूल्यों पर कितना प्रभाव पड़ा है?

बढ़ते उद्योग कटते वन विषय पर दिए गए संकेत बिंदुओं के आधार पर लगभग 80 से 100 शब्दों में अनुच्छेद लिखिए।

'निराला' की कविता 'उत्साह ' और 'ऋतुराज' की कविता 'कन्यादान' दोनों में जिस सामाजिक बदलाव की अपेक्षा की गई है उस की प्रासंगिकता पर अपने विचार व्यक्त कीजिए

नगर में आयोजित होने वाली भारत की सांस्कृतिक एकता प्रदर्शनी को देखने के लिए लोगों को आमंत्रित करते हुए 25-50) शब्दों में एक विज्ञापन तैयार कीजिए।