Posts

Class 12 hindi Board Exam question paper 2023 set no. 2

Image
Set No. 2 हिन्दी (आधार) HINDI (Core) निर्धारित समय: 3 घण्टे अधिकतम अंक : 80° कृपया जाँच कर लें कि इस प्रश्न-पत्र में मुद्रित पृष्ठ 15 हैं। प्रश्न-पत्र में दाहिने हाथ की ओर दिए गए प्रश्न-पत्र कोड को परीक्षार्थी उत्तर पुस्तिका के मुख पृष्ठ पर लिखें । कृपया जाँच कर लें कि इस प्रश्न-पत्र में 13 प्रश्न हैं। कृपया प्रश्न का उत्तर लिखना शुरू करने से पहले, उत्तर-पुस्तिका में प्रश्न का क्रमांक अवश्य लिखें। इस प्रश्न-पत्र को पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय दिया गया है। प्रश्न-पत्र का वितरण पूर्वाह्न में 10.15 बजे किया जाएगा | 10.15 बजे से 10.30 बजे तक परीक्षार्थी केवल प्रश्न-पत्र को पढ़ेंगे और इस अवधि के दौरान वे उत्तर-पुस्तिका पर कोई उत्तर नहीं लिखेंगे । सामान्य निर्देश : निम्नलिखित निर्देशों को बहुत सावधानी से पढ़िए और उनका पालन कीजिए: (i) इस प्रश्न-पत्र में दो खंड हैं - खंड 'अ' और 'ब' । कुल प्रश्न 13 हैं। (ii) खंड- 'अ' में 45 बहुविकल्पी वस्तुपरक उपप्रश्न पूछे गए हैं, जिनमें से केवल 10 उपप्रश्नों केउत्तर देने हैं। (iii) खंड-'ब' में वर्णनात्मक प्रश्न पूछे गए हैं। प...