What are the advantages of sexual reproduction over asexual reproduction?
What are the causes of variations class 10
What is Biomagnification? Class 10
The process by which the toxic_and_harmful substances into a foodchain and then get concentrated in body of living organisms at each successive level is called biological magnification_or_biomagnification.
what is emulsification for class 10
How did peasants of Chubukov consider oxen meadows ?
The peasants of Chubukov had been using Oxen Meadows freely for the last forty years as if it were their own land. However, in reality, Lomov's aunt's grandmother gave that piece of land to the Chubukovs in return of which the latter had to make bricks for her.
Format of business letter | Pattren of Business letter
Your name Street address City Today 's date Name of recipient Title Company Address City Dear [name of recipients] : If unknown us to whom it may concern Short introduction paragraph, stating purpose Additional information Closing information, summary or thank you as appropriate See vertext 4.2 com for letter writing trips and a sample business letter Sincerely [sign here for letter send by mail ] Your name Title : if applicable Enclosed :#
What did Griffin do with the landlord
Griffin burnt his house by taking revenge, as Griffin was a lawless person and he has a power to became invisible.
How does Mandela describe the systems of government in his country (a) in the first decade (b) in the final decade, of the twentieth century
In the first decade of 20th century there was a system racial segeration against black people. It was most inhumane system In the final decade of same century that system had been replaced by a system that is recognised as rights and freedom for all the people.
What is the role of opposition parties
धनुष भंग करने वाली सभा में एकत्रित जन 'हाय - हाय ' क्यों पुकारने लगे थे ? ‘राम - लक्ष्मण - परशुराम संवाद' पाठ के आधार पर अपने विचार लिखिए ।
सभा में परशुराम और लक्ष्मण के मध्य बहुत तीखी नोक - झोंक हो गई। परशुराम तो स्वभाव से क्रोधी थे ही। लक्ष्मण ने बालक होने पर भी अपने व्यंग्य - वचनों से उनके क्रोध को भड़का दिया लक्ष्मण द्वारा बहुत तीखे कटाक्ष करने पर सभा में एकत्रित लोग 'हाय - हाय' कहने लगे।
'अट नहीं रही है' कविता के आधार पर फागुन में उमड़े प्राकृतिक सौंदर्य का वर्णन अपने शब्दों में कीजिए।
'निराला' की कविता 'उत्साह ' और 'ऋतुराज' की कविता 'कन्यादान' दोनों में जिस सामाजिक बदलाव की अपेक्षा की गई है उस की प्रासंगिकता पर अपने विचार व्यक्त कीजिए
बादलों के माध्यम से युवाओं को संबोधन । सामाजिक परंपराओं में परिवर्तन की अपेक्षा। नारी सुलभ गुणों और संस्कारों को अपनाते हुए कमजोरियों से मुक्त होना। सामाजिक बदलाव के लिए व्यक्तिगत सोच में बदलाव लाना आवश्यक है।
फ़ादर कामिल बुल्के एक संन्यासी थे, परन्तु पारंपरिक अर्थ में हम उन्हें संन्यासी क्यों नहीं कह सकते ?
लेखक ने फ़ादर कामिल बुल्के की उपस्थिति को देवदार की छाया के सदृश्य इसलिए कहा है क्योंकि फ़ादर का विशाल व्यक्तित्व मिलने वालों को शांति, सुकून, आशीर्वाद, प्यार एवं अपनत्व से भर देता था।
'लखनवी अंदाज़' पाठ के आधार पर बताइए कि लेखक ने खीरा खाने से मना क्यों किया ?
लेखक कुछ समय पहले नवाब साहब द्वारा रखे गए खीरे खाने के आमंत्रण को ठुकरा चुके थे, अतः अब आत्मसम्मान निभाना आवश्यक समझने के कारण उन्होंने खीरा खाने से इंकार कर दिया।
बालगोबिन भगत जी अपनी पतोहू को उत्सव मनाने को क्यों कहते हैं ?
भगत जी का मानना था कि आत्मा परमात्मा का अंश है वह सदा परमात्मा से मिलने के लिए तड़पती है , जब व्यक्ति मरता है, तो आत्मा परमात्मा से मिल जाती है। उसकी तड़पन समाप्त हो जाती है, इसलिए भगत जी अपनी पतोहू को उत्सव मनाने की बात कह रहे थे।
हालदार साहब कैप्टन को देखकर अवाक् क्यों रह गए ? नेताजी का चश्मा ' पाठ के आधार पर लिखिए ।
‘साना - साना हाथ जोड़ि' पाठ में कहा गया है कि ' कटाओ ' पर किसी दुकान का न होना वरदान है , ऐसा क्यों ? भारत के अन्य प्राकृतिक स्थानों को वरदान बनाने में युवा नागरिक की क्या भूमिका हो सकती है ?
सरकारी तंत्र में जॉर्ज पंचम की नाक लगाने को लेकर जो चिंता और बदहवासी दिखाई देती है, वह उनकी किस मानसिकता को दर्शाती है? स्पष्ट कीजिए।
सरकारी तंत्र में जॉर्ज पंचम की नाक लगाने को लेकर जो चिंता और बदहवासी दिखाई देती है, वह उनकी गुलाम मानसिकता को दर्शाती है। उनके मन में आज भी अंग्रेजों की गुलामी और स्वामीभक्ति बसी हुई है। उन्हें अंग्रेजों के मान - सम्मान की चिंता अपने मान - सम्मान से अधिक है। इस तरह सरकारी तंत्र अपनी मानसिक गुलामी और चाटुकारिता को दर्शाता है।
'माता का अँचल' पाठ के आधार पर बताइए कि तत्कालीन व वर्तमान समय में बच्चों की खेल-सामग्रियों में क्या परिवर्तन आए हैं? बच्चों के खेलों में हुए परिवर्तनों का उनके मूल्यों पर कितना प्रभाव पड़ा है?
‘माता का अँचल' पाठ में भोलानाथ और उसके साथियों के खेल सामूहिक रूप से मिल जुलकर खेले जाते थे। उनके खेलने की सामग्री बच्चों द्वारा स्वयं निर्मित की जाती थी । घर की अनुपयोगी वस्तु ही उनके खेल की। सामग्री बन जाती थी जबकि आज प्लास्टिक के खिलौने और इलैक्ट्रानिक खिलौनों का प्रचलन है। खेल सामग्री में आए अंतर ने बच्चों के नैतिक मूल्यों को भी प्रभावित किया है। वर्तमान समय में बच्चों द्वारा जो खेल खेले जाते हैं, उन्होंने बच्चों को एकाकी बना दिया है। उनमें सहयोग, सहभागिता, सामाजिकता जैसे गुण धीरे-धीरे समाप्त होते जा रहे हैं।
At last why Bholi is called sulekha?
what do you mean by zollverein class 10
Why Anil didn't hand over Hari Singh to police
Because he was a very good person and he thought if he give hari singh one more chance he may became a good person.
What is meant by power sharing? Explain how power can be shared in modern democracies
The share of power in difference forms of government called power sharing. In modern democracies, there are 4 forms of power sharing 1. Horizontal power sharing-power is shared among different organ of government. such as legislative ,executive and judiciary. Each organ check the other ,no one exercise unlimited power . 2. Vertical division of power sharing- power is shared among different level of govt.such as between central govt and state government and local government.This system of government is also called federal system of government.
How did valli react when she saw the dead cow by the road?
Valli enjoyed watching a young cow with tail high running in middle of the road on her way to town but when the bus was returning back to the village she found that the cow was lying dead by the roadside and there was blood was spread all over. The cow might had been struck with some fast moving vehicle. This haunted her and from then on she refused to look out of the window on her way back to the village.