हालदार साहब कैप्टन को देखकर अवाक् क्यों रह गए ? नेताजी का चश्मा ' पाठ के आधार पर लिखिए ।

हालदार साहब की कल्पना थी कि कैप्टन प्रभावशाली व्यक्तित्व का स्वामी होगा पर उनकी कल्पना के विपरीत कैप्टन अत्यंत बूढा, कमज़ोर और लंगड़ा आदमी था ऐसा निर्धन, बूढ़ा तथा कमज़ोर - सा व्यक्ति भी देशभक्ति से ओत - प्रोत हो सकता है यह देखकर हालदार साहब अवाक रह गए ।

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

"उनका बेटा बीमार है, इसकी खबर रखने की लोगों को कहाँ फुरसत ? पंक्ति में आधुनिक युग के मानव की किस मानसिकता पर व्यंग्य किया गया है?