धनुष भंग करने वाली सभा में एकत्रित जन 'हाय - हाय ' क्यों पुकारने लगे थे ? ‘राम - लक्ष्मण - परशुराम संवाद' पाठ के आधार पर अपने विचार लिखिए ।
सभा में परशुराम और लक्ष्मण के मध्य बहुत तीखी नोक - झोंक हो गई। परशुराम तो स्वभाव से क्रोधी थे ही। लक्ष्मण ने बालक होने पर भी अपने व्यंग्य - वचनों से उनके क्रोध को भड़का दिया लक्ष्मण द्वारा बहुत तीखे कटाक्ष करने पर सभा में एकत्रित लोग 'हाय - हाय' कहने लगे।
Comments
Post a Comment