Posts

Showing posts from 2019

General science notes class 8

Image
              Air is an invisible mixture of gases made up of a mass of millions of tiny gas molecules that moves randomlyandathigh speed. Without airthe earth would belifeless.   Composition of the Atmosphere  The atmosphere consists of a mixture of gases which are present in varying proportions. Its major constituents are nitrogen 78% and oxygen 21%. The rest of the gases 1% include carbon dioxide, helium, ozone, argon and hydrogen. Impurities like dust, smoke, salts, carbon monoxide and other chemicals are also present in the atmosphere. In its lower layer the atmosphere contains water vapour too. Nitrogen is the largest component and is essential for survivaland growthof plants. Oxygen is the second most plentiful gas. All living beings breathe in oxygen while the green plants breathe out oxygen. Green plants use carbon dioxide present in the atmosphere to make their food. Thus, the plants help in maintaining a balance between ...

यातायात के नियम Traffic rules by Prince Nishad seetaghat

सड़क पर चलने के कुछ नियम भी बनाए गए हैं -  सड़क पर हमेशा बाई ओर चलें । चौराहे पर लाल बत्ती देखकर रुकें । पीली बत्ती जलने पर तैयार रहें । हरी बत्ती होने पर चौराहा पार करें । सड़क पार करने से पहले सड़क के दाएँ देखें फिर बाएँ देखें , फिर से दाएँ देखें , वाहन नहीं आ रहा हो , तब सड़क पार करें । पैदल चलते समय हमेशा फुटपाथ पर चलना चाहिए । फुटपाथ न हो तो अपनी बाईं तरफ सड़क के किनारे चलें । पैदल चौराहा पार करने के लिए जेब्रा क्रासिंग पर चलकर ही सड़क पार करें । इसे भी जानें भारत देश में यातायात के नियम के अनुसार हमें सड़क पर बाईं ओर चलना चाहिए ।     यातायात के नियमों का पालन न करने पर दुर्घटनाएँ होती हैं । हमें इन नियमों का पालन करना चाहिए । स्कूटर , मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट अवश्य लगाएँ , जिससे दुर्घटना होने पर हम सुरक्षित रहें । कार एवं अन्य मोटर वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य लगाना चाहिए । सड़क पर चलते समय मोबाइल व हेडफोन का प्रयोग नहीं करना चाहिए । मोबाइल पर बात करते समय हम गाड़ियों के हॉर्न नहीं सुन पाते हैं ,जिससे आपस में टकरा सकते हैं । सड़क पर चलते सम...

अच्छी आदतें अपनाओ , अच्छा स्वास्थ्य पाओ -

Image
समय पर सोओ , समय पर जागो । कम से कम 7 - 8 घंटे सोओ ।  प्रतिदिन सुबह और रात में सोने से पहले दाँत साफ करो । प्रतिदिन स्नान करो तथा अपने बालों में कंघी करो । • शौच के लिए शौचालय का प्रयोग करो । शौच के बाद साबुन से हाथ धोओ । खाना खाने से पहले और खाना खाने के बाद हाथ धोओ । सप्ताह में एक बार अपने नाखून काटो ।   आंखों को बहुत तेजी से न मले । त्वचा को निकली वस्तु या नाखूनों से मत खरोंचें ।  बहुत गर्म  चीज न खाए और न ही पिए । गर्म वस्तुओं से जीभ जल सकती है। कूड़ा-कचरा सड़क पर न फेंक । इसके लिए कूड़ेदान का प्रयोग करें ‌।  पॉलिथीन के स्थान पर कागज झूठ या कपड़े की थैली का प्रयोग करें। 

अपना घर कविता हिंदी में

Image
मेरा और  तुम्हारा घर  कितना सुंदर प्यारा घर  कच्चा हो या हो पक्का  सबसे न्यारा अपना घर  सर्दी , गर्मी , बारिश से  हमें बचाता अपना घर  बाहर घूमें , खेलें - कूदें  लौट  के आते अपने घर  थक कर जब वापस आते हैं  देता  आराम हमारा घर ।

Q. Difference between Flora and fauna by prince nishad

Flora  - The term flora is used to denote plants of a particular region or period. They make their food by photosynthesis. Fauna- The species of animals are referred to as fauna. They cannot make their own food and herbivore animals are dependent on flora for food.

The Youth in Nazi Germany Ch Nazism and rise of Hitler class 9

He felt a strong Nazi society could be established only by teaching the children Nazi ideology. All schools were 'cleansed' and purified which means that teachers who were Jews or seen as 'politically unreliable' were dismissed. Children were first segregated and German and Jewish children could not sit together or play together. The Jews and undesirable children were thrown out of schools and later on killed in gas chambers.  Good German children were subjected to a process of Nazi schooling, a period of ideological training. School text books were rewritten and Racial Science introduced to justify Nazi ideas of race. Children were taught to be loyal and submissive, hate Jews and worship Hitler. Youth organisations promoted the spirit of National Socialism among the youth. Ten year old children had to join Jungvolk' and at 14 years of age all children had to join the Nazi youth organisation 'Hitler Youth'.

1905 की क्रांति Revolution of 1905 class 9

वर्ष 1904 रूसी श्रमिकों के लिए विशेष रूप से बुरा था।  आवश्यक वस्तुओं की कीमतें बढ़ीं और वास्तविक मजदूरी में 20 प्रतिशत की गिरावट आई। रूसी श्रमिकों की विधानसभा के चार सदस्यों को बर्खास्त करने के कारण, औद्योगिक कार्रवाई का आह्वान किया गया था। सेंट पीटर्सबर्ग में 1,10,000 कर्मचारी हड़ताल पर चले गए, काम के दिन को आठ घंटे तक कम करने और वेतन में वृद्धि और कामकाजी परिस्थितियों में सुधार की मांग की।

नदियों का निरादर

आज देश के सामने नदियों के अस्तित्व का बड़ा सवाल खड़ा है । कारण , देश की 70 फीसदी नदियाँ प्रदूषित हैं और मरने के कगार पर हैं । यह उस देश में हो रहा है , जहाँ नदियों के किनारे बड़े - बड़े नगर सभ्यताएँ विकसित हुई हैं , जहाँ कुंभ जैसे विशाल मेले लगते हैं । जहाँ वेदकाल से नदियों , पहाड़ों , जंगलों , पशु - पक्षियों के सह - अस्तित्व की बात कही गई है । विकास और उपभोग की प्रवृत्ति ने प्रकृति के ताने - बाने को छिन्न - भिन्न कर डाला है । सबसे पूज्य नदियाँ गंगा - यमुना को प्रदूषण मुक्त करने के लिए हमने 15 अरब रूपए खर्च किए , फिर भी उनकी हालत बदतर है । कहते हैं , पानी अपना रास्ता खुद तलाश लेता है । आखिर , क्यों तलाशना पड़ता है , पानी को रास्ता ? उत्तर स्पष्ट है - उसे कहीं । रोका जा रहा है या फिर उसे रास्ता नहीं दिया जा रहा है और इसी की परिणति है - पानी का रौद्र रूप - बाढ़ । आज हमने नदियों पर तमाम बाँध बनाकर उनकी निरंतर बहने की प्रवृत्ति को रोकने की कोशिश की है । यदि हम किसी के स्वभाव से छेड़छाड़ करेंगे तो दुष्परिणाम ही मिलेगा । हमने इन नदियों के किनारों के जंगली झाड़ियों , घास के मैदानों को नष...

व्यावहारिक कौशल

आज दौर ऐसा नहीं है, जिसमें आप सिर्फ विवेकपूर्ण डिग्री और तकनीकी ज्ञान के बाद ही किसी अच्छी नौकरी के लिए योग्य हो जाएं।  वर्तमान में साफ्ट स्किल पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।  इसी कारण आज लगभग 75 प्रतिशत व्यक्ति ज्यादा सफल माने जाते हैं।  जीवन में मनुष्य की इन्हीं व्यक्तिगत विशेषताओं जैसे - संवाद, भाषा, आत्मविश्वास और सकारात्मक गुणों के बारे में जाना जाता है।  आज इसे 'इंप्लाइंग स्किल्स' या 'की स्किल्स' भी कहते हैं।  यह वे व्यावहारिक गुण है जो हमें भीड़ से अलग करते हैं।  इसमें यह माना जाता है कि हम किस तरह का संवाद कर सकते हैं, प्रेजेंटेशन व रिपोर्ट तैयार करते हैं, समस्याओं को सुलझा सकते हैं, टीम के साथ काम कर सकते हैं, तनाव से निपट सकते हैं, नए सीख सकते हैं व समय के अनुकल हैं।  खुद को बदल सकते हैं।  आज के आर्थिक युग में कंपनियों को लगता है कि सॉफ्ट स्किल्स वाले लोग ही उन्नति में बेहतर योगदान दे सकते हैं और विश्व स्तरीय स्पर्धा में भी शामिल हो सकते हैं।  आविष्कारो से भी साबित हो चका है कि जिन लोगों का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा है, उनमें स...

मोबाइल और इंटरनेट के बिना

जैसे रोशनी की तरह बिन सूरज  पानी बिन चाँद  वैसे मोबाइल बिन हम जै पंख विहीन पंक्षी  दन्त विहीन हस्ती  वैसे मोबा जैसे रोशनी की तरह बिन सूरज  पानी बिन चाँद  वैसे मोबाइल बिन हम जै पंख विहीन पंक्षी  दन्त विहीन हस्ती  वैसे मोबाइल बिन हम  जैसे हृदय बिन धड़कन  पुर्जो बिन मशीन  वैसे इंटरनेट बिन हम  जैसे पानी बिन बादल  खुशबू बिन फूल  वैसे मोबाइल बिन हम Thanks for read इल बिन हम  जैसे हृदय बिन धड़कन  पुर्जो बिन मशीन  वैसे इंटरनेट बिन हम  जैसे पानी बिन बादल  खुशबू बिन फूल  वैसे मोबाइल बिन हम Thanks for read

अपठित गद्यांश class 9 cbse board hindi

महानगरीय जीवन में प्राय : ऐसा होता है कि हम लंबे समय तक अपने निकट के पड़ोसियों का चेहरा तक नहीं देख पाते । बस कुछ आवाजें हमें उनसे जोड़ती रहती हैं । कुछ साल पहले की बात है । जब मैं एक बार एक सोसायटी में किराए पर रहने गया , तो सुबह - शाम एक स्त्री के पूजा करने और भजन गाने की तेज़ आवाज सुनाई पड़ती थी । ऐसा लगता था कि वह महिला इस बात से बेपरवाह है कि उसकी आवाज आसपास भी पहुँच । रही है और लोगों की दिनचर्या में व्यवधान डाल रही है । समझ में नहीं आता था कि आवाज़ किस फ्लैट से आती है । शुरू - शुरू में तो उसके बेसुरे भजन पर हँसी और गुस्सा भी आया कि आखिर वह कैसी महिला है जिसे इस बात की चिंता ही नहीं है कि लोग क्या कहेंगे । खैर , एक दिन पता चला कि वह ठीक सामने वाले फ्लैट में ही रहती है । मेरी पत्नी ने बताया कि वह दिनभर पूजा - अर्चना में लगी रहती है । कभी ज़ोर - जोर से मंत्रोच्चार करती है तो कभी भजन गाने लगती है । उत्सुकतावश मैंने अपनी बॉलकनी से उन लोगों को देखा । मेरे सामने पति - पत्नी और दो बच्चों का एक खुशहाल परिवार था । अगले दिन मेरी छुट्टी थी । उस दिन एक विचित्र बात हुई । उस महिला ने प्रार्थना...

अपठित गद्यांश class 9 cbse board hindi

एक बार काशी के राजा सुशर्मा से उनके दरबार में एक व्यक्ति ने प्रश्न किया , " राजन् , मनुष्य के जीवन में भक्ति का महत्व अधिक है या सेवा का ? " काशी नरेश असमंजस में पड़ गए । उन्होंने उसका कोई जवाब नहीं दिया लेकिन वह इस पर लगातार सोचते रहे । कुछ समय बाद राजा शिकार के लिए जंगल में अकेले गए । घने जंगल में वे रास्ता भटक गए । शाम हो गई । उन्हें न तो शिकार मिला और न ही जंगल से निकलने का रास्ता सूझा । प्यास से उनका बुरा हाल हो गया था । काफ़ी देर भटकने के बाद उन्हें एक कुटिया दिखाई पड़ी । वह किसी संत की कुटिया थी । राजा किसी तरह कुटिया में गए और ' पानी - पानी ' चिल्लाते हुए मूच्छित हो गए । कुटिया में । संत समाधि में लीन थे । वह अपना आसन छोड़ राजा के पास गए और उन्हें पानी पिलाया । पानी पीकर राजा की चेतना लौट आई । राजा को जब मालूम हुआ कि संत समाधिस्थ थे तो उन्होंने कहा , " मुनिवर , मेरी वजह से आपके ध्यान में खलल पड़ा । मैं दोषी हूँ । मुझे प्रायश्चित्त करना होगा । " । संत ने कहा , “ राजन् , आप दोषी नहीं हैं इसलिए प्रायश्चित्त करने का प्रश्न ही नहीं है । प्यासा पानी माँगत...

Improvement in food resources class 9 Short Answer Questions by princenishad7867@gmail.com

Q.1 Can increase grain production alone solve the problem of malnutrition and hunger? And. No, increase grain production only for storage in Warehouse cannot solve the problem of malnutrition and hunger. Food security depends both on availability of food and access to it. As the majority of our population depends on agriculture for their livelihood, increase the income of people working in agriculture thus becames necessary to combat the problem of hunger. Q.2 Define the term hybridisation and Photoperiod?  Ans. Hybridisation:- It refers to crossing between genetically dissimilar organisms. Photoperiod:- The duration of sunlight available to the plant is called as Photoperiod. It affects the growth , flowering and maturation of crops. Q.3 In agriculture practices, higher input gives higher yield. Discuss how?  Ans. Higher input means good financial condition of the farmers so that they can employ good and improved farming technologies. Thus these would give hi...

जब मैं चांद को देखता हूं तो मन करता है कि चन्द्रयान 3 लॉन्च कर दूं और जब अपने आप को देखता हूं तो मन करता है कि 5g लॉन्च कर दूं !

Image

Natural vegetation class 9 Notes geography

Natural vegetation 1.  Natural vegetation refers to a planet community which has grown naturally without human aid and has been Left undisturbed by humans for a long time. This is termed as virgin vegetation. 2.  This, cultivated crops  and fruits orchards form part of vegetation but not natural vegetation. 3.  The virgin vegetation which is purely Indian is known as endemic or indigenous species, but those which have come from outside India are termed as exotic plants. 4.  The term Flora is used to denote plants of a particular region or period. Similarly, the species of animals are  referred as fauna.  This huge diversity in Flora and fauna kingdom is due to the given below. a. Relief b. Climate c. Ecosystem a. Relief are  • Land :- Land add the natural vegetation directly and indirectly. Fertile Land is generally devoted agriculture and the rough terrain areas where grassland and woodlands develop give shelter to a variet...

Need for Political institutions

(1)  The government is responsible for ensuring security to the citizen and providing facilities for education and health to all citizens, collect taxes, etc. (2)  It formulates and implements welfare schemes. (3)  Some person have to take decisions on how to go about these activities. (4)  Other have to implement these decisions. (5)  If disputes arise on these decisions or their implementation, there should be someone to determine what is right what is wrong. (6)  To attend to these tasks several arrangements have been made in all modern democracies. (7)   Such arrangement are called institutions.  A democracy works well when the institutions perform functions assigned assigned to them. (8)  The constitution of any country lays down basic rule on the powers and functions of each Institution. (9)  The Prime Minister and the cabinet are institutions that take are important policies decisions. (10)  The Civil...

Balance diet and importance of Balance diet

A diet which consists of all the essential food constituents viz.  proteins, carbohydrates, fats, minerals, vitamins and water in correct proportion is called Balance diet.  In other words, 'Balance diet' is that diet which consists of various constituents of food in accurate and appropriate quantity and quality according to the requirement of an individual. In fact every individual does not require same type of diet. It differ from child to child and person to person. Importance of Balance   diet  For appropriate growth, development and Wellness of a person, the balanced diet has been accepted as the best diet. The balanced diet help in keeping a person healthy and fit. There are various nutrients in such a diet which provide strength and energy to the body and keep away the disease. The required calories can be taken from balance diet. In addition to this, there are different type of nutrients in balanced diet which make the food tasty. These nutrients ar...

Role of media in Health Education

Image
Media plays a very important role in providing health education to the public. It also make them aware and consious about health. Radio, television, newspaper and magazines are included in media.All these means a media can provide valueable knowledge about health education. The knowledge regarding health related habits, health related planning, balance diet, posture, communicable disease, first aid etc, can be provided with help of various programmes such as plays, discussions and instructions, etc.., through radio and television to the general public. Such programmes should be short, clear, simple and interesting. Such health related programmes not only provide valuable knowledge but can also provide recreation. In addition to these, various article related to the health can be printed in newspaper, magazines, such articles, common people can we came well aware about health.

Keyboard

Keyboard is one of the primary input devices used along with a computer. It is used to enter textual data into a computer. The group of keys for letters, numbers and special characters are called the character keys. All keyboards have the following parts: Typing area :- It hold all alphabetic characters such as letters, special characters and numbers.  This is area you used mostly when you work on word processing tool. Function keys :-  The function keys are located at the top of the keyboard and are usually grouped into four. There are 12 function keys starting from F1 through F12. These keys are used for special purpose and most programmers use these keys to perform specific tasks. Numeric keypad :- Numeric keypad is a part of computer keyboard usually it is located at right side of a keyboard. Usually,it is located at the right side of a keyboard. It is arranged like a standard calculator to be used to enter numerical data. Coursor and monitor controls :-- The...

Class 7 ka half yearly exam paper mathematics RADIANT CENTRAL CHILDREN ACADEMY

Image

What do you mean by doctrine of lapse?

Ans.  D octrine of lapse according to if Indian ruler died without male heir his kingdom would lapse that is become part of company territory.

सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी : पर्यावरण

1. भारत में सबसे अधिक वन किस प्रदेश में हैं?— मध्य प्रदेश 2. बायोकेमिकल ऑक्सीजन डिमाण्ड परीक्षा किस प्रदूषण को मापने के लिए की जाती है?— जल प्रदूषण 3. परॉक्सीएसेटिल  नाइट्रेट (PAN) क्या है?— वायु प्रदूषक 4. राष्ट्रीय पर्यावरण अनुसंधान केन्द्र कहाँ स्थित है?— नागपुर ( महाराष्ट्र ) 5. वायुमण्डल में ओजोन परत हमारी रक्षा किन किरणों से करती है?— पराबैंगनी किरणों से 6. वायुमण्डल में कौन-सी गैस सर्वाधिक पायी जाती है?— नाइट्रोजन 7. विश्व पर्यावरण दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?— 5 जून 8. ‘ग्रीन हाउस प्रभाव’ के कारण पृथ्वी का तापमान बढ़ता है या घटता है?— बढ़ जाता है 9. ‘पर्यावरण का दुश्मन’ किस वृक्ष को कहा जाता है?— यूकेलिप्टस ( सफेदा ) 10. ग्रीन हाउस प्रभाव क्या है?— ग्रीन हाउस प्रभाव में सूर्य की किरणें पृथ्वी पर आ तो जाती है, लेकिन कार्बन डाइऑक्साइड गैस के घेरे के कारण वापस नहीं जा पाती है 11. राष्ट्रीय वन नीति के अनुसार कितने प्रतिशत भू-भाग पर वन होना अनिवार्य है?— 33 प्रतिशत 12. ‘ग्रीन’ पीस क्या है?— पर्यावरण योजना 13. चिपको आन्दोलन के पीछे मुख्...