अपठित गद्यांश class 9 cbse board hindi

महानगरीय जीवन में प्राय : ऐसा होता है कि हम लंबे समय तक अपने निकट के पड़ोसियों का चेहरा तक नहीं देख पाते । बस कुछ आवाजें हमें उनसे जोड़ती रहती हैं । कुछ साल पहले की बात है । जब मैं एक बार एक सोसायटी में किराए पर रहने गया , तो सुबह - शाम एक स्त्री के पूजा करने और भजन गाने की तेज़ आवाज सुनाई पड़ती थी । ऐसा लगता था कि वह महिला इस बात से बेपरवाह है कि उसकी आवाज आसपास भी पहुँच । रही है और लोगों की दिनचर्या में व्यवधान डाल रही है । समझ में नहीं आता था कि आवाज़ किस फ्लैट से आती है । शुरू - शुरू में तो उसके बेसुरे भजन पर हँसी और गुस्सा भी आया कि आखिर वह कैसी महिला है जिसे इस बात की चिंता ही नहीं है कि लोग क्या कहेंगे । खैर , एक दिन पता चला कि वह ठीक सामने वाले फ्लैट में ही रहती है । मेरी पत्नी ने बताया कि वह दिनभर पूजा - अर्चना में लगी रहती है । कभी ज़ोर - जोर से मंत्रोच्चार करती है तो कभी भजन गाने लगती है । उत्सुकतावश मैंने अपनी बॉलकनी से उन लोगों को देखा । मेरे सामने पति - पत्नी और दो बच्चों का एक खुशहाल परिवार था । अगले दिन मेरी छुट्टी थी । उस दिन एक विचित्र बात हुई । उस महिला ने प्रार्थना शुरू की . फिर अचानक उसकी प्रार्थना रुदन में बदल गई । वह रो - रोकर भगवान से गहार करने लगी । बड़ी देर तक उसके सिसकने की आवाज़ आती रही । मैं असमंजस में पड़ गया । सोचने लगा कि कहीं भक्ति की यह चरम अवस्था तो नहीं ? कहीं औसत मध्यवर्गीय गृहिणी दिखने वाली यह महिला कोई पहुँची हुई संत तो नहीं ? बात आई गई हो गई । कुछ दिनों बाद मेरी पत्नी ने एक ऐसा सच मेरे सामने रखा कि मैं हिल गया । पिछले कुछ समय में मेरी पत्नी उसके साथ काफ़ी घुल - मिल गई थी । उस महिला ने मेरी पत्नी के सामने अपने जीवन का एक अध्याय खोला और कहा कि उसका पति उसे बस खाने - पीने का खर्च देकर अपनी सारी कमाई किसी और महिला पर लुटाता है । पति - पत्नी एक ही छत के नीचे अजनबी की तरह रहते हैं । दोनों में वर्षों से बात तक नहीं हुई है । उसने सामाजिक अपयश के भय और अपने बच्चों के भविष्य के कारण हालात से समझौता कर रखा है । क्या कोई सोच सकता था कि ऊपर से प्रसन्न और सुखी दिखने वाले परिवार के भीतर इतनी घुटन . इतना सूनापन है ? वह प्रार्थना को अपनी मुक्ति का एकमात्र द्वार मानती है । काश ! वह अपने दुख से निकलने का दूसरा रास्ता भी जानती होती ।

( क ) लेखक को किस प्रकार की आवाजें सुनाई देती थीं ? 

( ख ) भक्तिन महिला का पति कैसे आचरण का था ? 

( ग ) महानगरीय जीवन की क्या विडंबना है ? 

( घ ) लेखक असमंजस में क्यों पड़ गया ? 

( ङ ) ऊपर से प्रसन्न और सुखी दिखने वाले परिवार के भीतर लेखक ने क्या देखा?

Comments

popular posts

प्रदूषण : कारण और निवारण पर निबंध लेखन

विज्ञापन की बढ़ती हुई लोकप्रियता विषय पर दिए गए संकेत बिंदुओं के आधार पर अनुच्छेद लिखिए।

हालदार साहब कैप्टन को देखकर अवाक् क्यों रह गए ? नेताजी का चश्मा ' पाठ के आधार पर लिखिए ।

नववर्ष की शुभकामना देते हुए 30-40 शब्दों में एक संदेश लिखिए।

'माता का अँचल' पाठ के आधार पर बताइए कि तत्कालीन व वर्तमान समय में बच्चों की खेल-सामग्रियों में क्या परिवर्तन आए हैं? बच्चों के खेलों में हुए परिवर्तनों का उनके मूल्यों पर कितना प्रभाव पड़ा है?

बढ़ते उद्योग कटते वन विषय पर दिए गए संकेत बिंदुओं के आधार पर लगभग 80 से 100 शब्दों में अनुच्छेद लिखिए।

'निराला' की कविता 'उत्साह ' और 'ऋतुराज' की कविता 'कन्यादान' दोनों में जिस सामाजिक बदलाव की अपेक्षा की गई है उस की प्रासंगिकता पर अपने विचार व्यक्त कीजिए

नगर में आयोजित होने वाली भारत की सांस्कृतिक एकता प्रदर्शनी को देखने के लिए लोगों को आमंत्रित करते हुए 25-50) शब्दों में एक विज्ञापन तैयार कीजिए।