Posts

Showing posts from May, 2020

Radiant central children academy | Radiant Jalalpur Ambedkar Nagar

Image
Radiant Radiant, Our lovely Radiant  How comely! How Bright! Our lively Radiant  Dreams along and minds beyond  Our soul Radiant  School of thoughts tomorrow's sought Blooming flowers Radiant Seeking and reaching the goal at par  Enlightening the land, near and far  To the country and people we are sergeant Love all is grace divine  Harmony our salient  The lives are made and dreams come true The Sun radiates beneath the sky hue  Where thinking soars high and heart valiant  The glory does play round free all brilliant. Radiant..............

Which are the people more prone to food insecurity ?

A large section of people suffer from food and nutrition insecurity in India. The worst affected are (i) The landless people with little or no land to depend on.  (ii) Traditional artisans.  (iii) Providers of traditional services, petty self employed workers and destitutes, including beggars.  (iv) Urban casual labourers engaged in seasonal activities.  (v) The SCs, STs and some sections of OBCS.  (vi) People affected by natural disasters.

हिन्दी सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

प्रश्न : संसार की किस भाषा में सबसे अधिक शब्द हैं ? उत्तर : अंग्रेजी भाषा में जिसमें कुल शब्द लगभग 7,90000 हैं । प्रश्न : विश्व में सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक कहां है ? उत्तर : बैंक ऑफ अमेरिका जो अमेरिका में है । प्रश्न : विश्व में सबसे बड़ी चोरी कहां हुई थी ? उत्तर : अरब की एक शहजादे के घर में हुई थी जिसमें ₹20 करोड़ के हीरे चोरी चले गए । प्रश्न : विश्व की सबसे बड़ी बैंक डकैती कहां पर हुई थी ? उत्तर : 1767  मैं बेरुत के ब्रिटिश बैंक, जिसमें 56 करोड़ रूपए की लूट हुई थी । प्रश्न : भारत में रोजाना कितनी महिलाओं की मृत्यु दहेज के कारण होती है ? उत्तर : सन् 1995 के अनुसार देश में प्रतिदिन 17 स्त्रियों की मृत्यु दहेज के कारण होती हैं । प्रश्न : देश में कुल कितने टेलीफोन कनेक्शन प्राप्तकर्ताओं है ? उत्तर :  128.3 लाख ( 1995 से 1996 ) तक । प्रश्न : इस समय देश की अर्थव्यवस्था में कितनी धनराशि काले धन के रूप में प्रचलन में हैं ? उत्तर : लगभग एक लाख करोड़ रुपए । प्रश्न : देश में प्रतिवर्ष कितने लोग तंबाकू से संबंधित रोगों से मरते हैं ? उत्तर : आठ लाख लोग । प्रश्न : श्रीमती इंदिरा गांधी की मृत्यु की

प्लास्टिक सर्जरी क्या है ?

उत्तर. वास्तव में प्लास्टिक सर्जरी ऑपरेशन नहीं होता है । इसका मतलब कास्टमेटिक सर्जरी से होता है । प्लास्टिक सर्जरी में शरीर के एक स्थान से त्वचा हटाई जाती है और दूसरे स्थान पर जमाई जाती है । इसमें त्वचा की केवल ऊपर की दो परतें ली जाती हैं क्योंकि इसमें जगह जीवन रहने की अधिक क्षमता नहीं रहती है ।

विश्व का सबसे गरीब देश कौन सा है ?

उत्तर. विश्व का सबसे गरीब देश भूटान है ।

कौन सा कबूतर है, जिसकी छाती पर लाल धब्बा होता है, जो बिल्कुल खून की तरह होता है ?

फिलीपींस में पाए जाने वाले कबूतर लुजान के रक्त स्त्रापक हृदय पर ।

किस जीवाणु की एक बोतल मात्र से पूरी दुनिया नष्ट की जा सकती है ?

टुलारेमिया

विश्व की सबसे लंबी सुरंग कहां पर है

माउंट ब्लॉक, फ्रांस इटली तक, 12 मील

भारत की सिविल प्रक्रिया संहिता में कितनी धाराएँ हैं

भारत की सिविल प्रक्रिया संहिता में 484 धाराएँ हैं

एवरेस्ट की चोटी पर । on top of mount everest class 4 ch 2 Hindi

परिचयात्मक प्रश्न – साहसी किसे कहते है ? क्या साहसी कभी हार मानते है ? प्रतिबिंब - बालकों में संकल्प शक्ति से कठिन कार्यों को भी करने व करते रहने के प्रेरक भाव जाग्रत करता है । परिकल्पना – क्या आपने साहसी पर्वतारोही तेनजिंग और हिलेरी के साहसिक कार्यों के विषय में पढ़ा या सुना है ? ( एवरेस्ट हिमालय की सबसे ऊंची चोटी है । इस पर सबसे पहले पहुंचने का गौरव तेनजिंग और हिलेरी को प्राप्त हुआ । यहाँ तेनजिंग की डायरी का एक पृष्ठ दिया गया है । इससे ज्ञात होता है कि एवरेस्ट की चोटी पर पहुंचने के लिए तेनजिंग और हिलेरी ने कितने साहस और धैर्य से काम लिया । ) शरीर थककर चूर हो गया था , परंतु हौसले में कमी न थी । वह तो बढ़ता ही जा रहा था । सावधानी से शरीर को सँभालते हुए मैं और , हिलेरी दोनों आगे बढ़े । यह क्या ! सामने लगभग बारह मीटर ऊँची एक विकट चट्टान थी , एकदम सीधी । दूसरी तरफ बरफ का एक भारी छज्जा । बीच में एक तंग दरार । हमने इसी दरार में से ऊपर जाने की ठानी । मैंने हिलेरी के शरीर को सँभाला । हिलेरी ने पाँव रखने और हाथ गड़ाने के लिए बरफ में गड्ढे बनाए । बड़ी कठिनाई और सावधानी से हिलेरी टीले के ऊपर पहु

gender division of labour in india । division of labour । between men and women

Due to historical and cultural reasons, there is a division of labour between men and women in the family. Women generally look after domestic work and man work in fields. The woman who work in the homes are not paid anything, while the man who work outside the homes earn wages. Women get paid for the work only when the enter the labour market. The earnings of women are determined on the basis of skill and education. Education and skill are the major determinants of the earning of any individual in the market. Women have very less education and low skill formation and are paid lower compared to men.

Class 10 बालगोबिन भगत ( रामवृक्ष बेनीपुरी ) hindi paragraph

प्रकरण - - - - - - - - - बालगोबिन भगत ( रामवृक्ष बेनीपुरी ) आलोक - निम्न गद्यांश को ध्यान पूर्वक पढ़ें व पूछे गए प्रश्नों के संक्षिप्त उत्तर दीजिए इन सबके ऊपर , मैं तो मुग्ध था उनके मधुर गान पर - जो सदा सर्वदा ही सुनने को मिलते । कबीर के वे सीधे - सादे पद , जो उनके कंठ से निकल कर सजीव हो उठते । आषाढ़ की रिमझिम है । समूचा गांव खेतों में उतर पड़ा है । कहीं हल चल रहे हैं ; कहीं रोपनी हो रही है । धान के पानी - भरे खेतोंमें बच्चे उछल रहे हैं । औरतें कलेवा लेकर मेड़ पर बैठी हैं । आसमान बादल से घिरा ; धूप का नाम नहीं । ठंडी पुरवाई चल रही । ऐसे ही समय आपके कानों में एक स्वर - तरंग झंकार - सी कर उठी । यह क्या है - यह कौन है । यह पूछना न पड़ेगा । बालगोबिन भगत समूचा शरीर कीचड़ में लिथड़े , अपने खेत में रोपनी कर रहे हैं । उनकी अंगुली एक - एक धान के पौधै को , पंक्तिबद्ध , खेत में बिठा रही हैं । उनका कंठ एक - एक शब्द को संगीत के जीने पर चढ़ा कर कुछ को ऊपर , स्वर्ग की ओर भेज रहा है और कुछ को इस पृथ्वी की मिट्टी पर खड़े लोगों के कानों की ओर ! बच्चे खेलते हुए झूम उठते हैं ; मेड़ पर खड़ी औरतों के हों

आरती श्री सालासर बालाजी की

Image
जाति जय जय बजरंग बाला , कृपा कर सालासर वाला । टेक । चैत सुदी पूनम को जन्मे , अंजनी पवन खुशी मन में । प्रकट भये सुर वानर तन में , विदित यस विक्रम त्रिभुवन में । दूध पीवत स्तन मात के ,  नजर गई नभ ओर ।  तब जननी की गोद से पहंचे ,  उदयाचल पर भोर ।  अरूण फल लखि रवि मुख डाला । ।       कृपा कर० | | १ | |  तिमिर भूमण्डल में छाई , चिबुक पर इन्द्र बज्र बाए । तभी से हनुमत कहलाए , द्वय हनुमान नाम पाये । ।