द्विवदी युगीन हिंदी कविता की प्रवृत्तियाँ

1. पद्य की भाषा के रूप में खड़ी बोली के प्रयोग को शुरू करने का हो प्रयास भारतेंदु युग में हुआ उसे इस युग के रचनाकारों ने महत्वपूर्ण दिशा दी।

2. राष्ट्रभक्ति का स्वर द्विवेदीयुगीन कविता का केंद्रीय स्वर है। पराधीनता को सबसे बड़ा अभिशाप बताते हुए इस युग के कवियों ने स्वतंत्रता प्राप्ति के लिए आत्मोत्सर्ग की प्रेरणा दी।

3. पौराणिक, ऐतिहासिक कथा प्रसंगों के माध्यम से लोकप्रिय चरित्रों को नये राष्ट्रीय कलेवर में पेश कर राष्ट्रीयता के संघर्ष को आमजन तक पहुँचाने का भरसक प्रयास इन कवियों ने किया।

4. मानवीय भावों को केन्द्र में रखते हुए उसके सुख-दुःख और संघर्षों को महत्व देकर मानव मात्र की वरावरी के नारे को प्रचारित किया गया। किसानों की दुर्दशा हो या विधवा का कष्टमय जीवन, ये सभी कवियों की चिंता के केंद्र में बने रहे।

5. द्विवेदी युग में वर्ण्य विषय में अपार वैविध्य और विस्तार आया। जीवन और जगत के सभी अवयव, सभी दृश्य और भाव कविता के विषय बने।

6. कविता को लोक शिक्षा का माध्यम मानने वाले द्विवेदी युगीन कवियों ने आदर्शवादी और नीतिपरक कथाओं और चरित्रों की उद्भावना की।

Comments

popular posts

प्रदूषण : कारण और निवारण पर निबंध लेखन

विज्ञापन की बढ़ती हुई लोकप्रियता विषय पर दिए गए संकेत बिंदुओं के आधार पर अनुच्छेद लिखिए।

हालदार साहब कैप्टन को देखकर अवाक् क्यों रह गए ? नेताजी का चश्मा ' पाठ के आधार पर लिखिए ।

नववर्ष की शुभकामना देते हुए 30-40 शब्दों में एक संदेश लिखिए।

'माता का अँचल' पाठ के आधार पर बताइए कि तत्कालीन व वर्तमान समय में बच्चों की खेल-सामग्रियों में क्या परिवर्तन आए हैं? बच्चों के खेलों में हुए परिवर्तनों का उनके मूल्यों पर कितना प्रभाव पड़ा है?

बढ़ते उद्योग कटते वन विषय पर दिए गए संकेत बिंदुओं के आधार पर लगभग 80 से 100 शब्दों में अनुच्छेद लिखिए।

'निराला' की कविता 'उत्साह ' और 'ऋतुराज' की कविता 'कन्यादान' दोनों में जिस सामाजिक बदलाव की अपेक्षा की गई है उस की प्रासंगिकता पर अपने विचार व्यक्त कीजिए

नगर में आयोजित होने वाली भारत की सांस्कृतिक एकता प्रदर्शनी को देखने के लिए लोगों को आमंत्रित करते हुए 25-50) शब्दों में एक विज्ञापन तैयार कीजिए।