नई शिक्षा नीति पर निबंध लेखन । New education policy

संकेत बिंदु : 1. प्रस्तावना 2. मुख्य परिकल्पनाएँ 3. निष्कर्ष शिक्षा

प्रस्तावना - नई शिक्षा नीति का सामान्य उद्देश्य ऐसे नागरिकों का निर्माण करना है जो शिक्षित , जागृत व चरित्रवान हों । शिक्षा जीवन चलाने का एक साधन मात्र ही नहीं वरन जीवन जीने की एक कला भी है । नई शिक्षा नीति के मुख्य उद्देश्यों में देश की बढ़ती हुई व्यावसायिक व औद्योगिक आवश्यकताओं के अनुरूप उच्च स्तरीय व प्रशिक्षित श्रम शक्ति उपलब्ध कराना , नागरिकों में शिक्षा स्तर पर प्रौढ़ शिक्षा की व्यवस्था करना व इक्कीसवीं सदी में प्रवेश स्तर को बढ़ाना , समस्त नागरिकों को शिक्षा के समान अवसर प्रदान करना , ग्राम व नगर स्तर पर प्रौढ की व्यवस्था करना व इक्कीसवीं सदी से बढ़ती हुई जनसंख्या , विनाश की ओर ले जाने वाले युद्धक प्रयास बढ़ती हुई बेरोज़गारी आदि जैसी ज्वलंत समस्याओं का एकमात्र समाधान प्रबुद्ध , जागृत व निष्ठावान नागरिक तैयार करना है जो सुनियोजित व प्रेरणादायक शिक्षा द्वारा ही संभव है ।

मुख्य परिकल्पनाएँ - नई शिक्षा नीति के स्वरूप की मुख्य परिकल्पनाएँ इस प्रकार हैं ( 6 ) संपूर्ण राष्ट्र में जिला स्तर पर ' नवोदय विद्यालय ' खोले जाएँगे जो देश में आदर्श विद्यालयों के रूप में कार्य करेंगे । इन विद्यालयों में 70 प्रतिशत छात्र ग्रामीण होंगे , ( ii ) संपूर्ण राष्ट्र में शिक्षा पाठ्यक्रम एक समान होंगे तथा प्रादेशिकता की भावना के स्थान पर राष्ट्रीय भावना पर बल दिया जाएगा , परंतु आंचलिक स्थिति को कायम रखा जाएगा , ( iii ) नई शिक्षा नीति में बच्चों के सर्वांगीण विकास पर बल दिया जाएगा , एक वर्ग अभिरुचिया को विकसित करने व उनके उचित मार्ग - दर्शन का कार्य करेंगे । खेल - कूद , योगाभ्यास व अन्य गतिविधियों पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा , ( iv ) नई शिक्षा नीति में ' त्रिभाषीय फार्मूला ' यथावत् रहेगा तथा 10 + 2 + 3 पद्धति पर नई व्यवस्था आधारित होगी , ( v ) माध्यमिक स्तर तक के विद्यालयों में सेमेस्टर प्रणाली लागू की जाएगा , ( vi ) अब विद्यार्थियों को श्रेणियों ( divisions ) के स्थान स्तर ( grade ) दिए जाएँगे , ( vii ) आदिवासी जनजातियों , निम्न - जातियों व पिछड़ी जातियों को विशेष शिक्षा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी तथा छात्रवृत्तियाँ दी जाएँगी , ( viii ) प्राथमिक स्तर तक किसी भी विद्यार्थी को फेल नहीं किया जाएगा तथा योग्यता का आंकलन सतत , मूल्यांकन वारा होगा , ( ix ) संपूर्ण राष्ट्र में एक साथ ' ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड ' चालू किया जाएगा जिसके अंतर्गत विद्यालयों के लिए पर्याप्त भवन, शिक्षा सामग्री व शिक्षक वर्ग का प्रबंध किया जाएगा, ( ४ ) संपूर्ण राष्ट्र में शिक्षकों के लिए " समान कार्य , समान वेतन ' का सूत्र किया जाएगा तथा अच्छे शिक्षकों को तैयार करने हेतु प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किए जाएँगे, ( xi ) शिक्षकों की नियुक्ति व चयन हेतु ' राष्ट्रीय शिक्षा आयोग ' का गठन किया जाएगा , ( xit ) माध्यमिक स्तर पर ही तकनीकी व व्यावसायिक शिक्षा का प्रारंभ किया जाएगा , ( xiii ) दीर्घ काल में डिग्री ( degree ) को सेवा ( नौकरी ) से संबद्ध रखा जाएगा परंतु ' संस्था स्तर पर प्रशिक्षण ' पर विशेष बल दिया जाएगा , ( xiv ) महाविद्यालयों की विश्वविद्याल अविद्यालयों से संबद्धता समाप्त कर उन्हें एक स्वायत्त संस्था के रूप में प्रतिष्ठित किया जाएगा । प्रारंभ में 500 महाविद्यालयों की स्वायत्तशासी संस्था की श्रेणी में रखा जाएगा, ( v ) शिक्षा संस्थानों का पर्यवेक्षण केंद्रीय में 500 महावि शिक्षा सलाहकार परिषद द्वारा किया जाएगा, (vi) शिक्षा पर किए जाने वाले व्यय को बढ़ाया जाएगा ।

निष्कर्ष - निष्कर्ष रूप में यह कहा जा सकता है कि नई शिक्षा नीति निस्संदेह राष्ट्र में नव - परिवर्तन लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है तथा काफ़ी सीमा तक राष्ट्र की परिवर्तित परिस्थितियों के अनुकूल है ।

popular posts

प्रदूषण : कारण और निवारण पर निबंध लेखन

विज्ञापन की बढ़ती हुई लोकप्रियता विषय पर दिए गए संकेत बिंदुओं के आधार पर अनुच्छेद लिखिए।

हालदार साहब कैप्टन को देखकर अवाक् क्यों रह गए ? नेताजी का चश्मा ' पाठ के आधार पर लिखिए ।

नववर्ष की शुभकामना देते हुए 30-40 शब्दों में एक संदेश लिखिए।

'माता का अँचल' पाठ के आधार पर बताइए कि तत्कालीन व वर्तमान समय में बच्चों की खेल-सामग्रियों में क्या परिवर्तन आए हैं? बच्चों के खेलों में हुए परिवर्तनों का उनके मूल्यों पर कितना प्रभाव पड़ा है?

बढ़ते उद्योग कटते वन विषय पर दिए गए संकेत बिंदुओं के आधार पर लगभग 80 से 100 शब्दों में अनुच्छेद लिखिए।

'निराला' की कविता 'उत्साह ' और 'ऋतुराज' की कविता 'कन्यादान' दोनों में जिस सामाजिक बदलाव की अपेक्षा की गई है उस की प्रासंगिकता पर अपने विचार व्यक्त कीजिए

नगर में आयोजित होने वाली भारत की सांस्कृतिक एकता प्रदर्शनी को देखने के लिए लोगों को आमंत्रित करते हुए 25-50) शब्दों में एक विज्ञापन तैयार कीजिए।