कंप्यूटर : एक आधुनिक टैक्नोलॉजी पर निबंध लेखन । Computer : An Essay on Modern Technology

संकेत - बिंदु : 1 . भूमिका 2 . महत्वपूर्ण उपकरण 3 . कंप्यूटर कल्पवृक्ष की भाँति 4 . विभिन्न क्षेत्रों में प्रयोग 5 . उपसंहार

 भूमिका - हमारे सामाजिक , राजनीतिक , आर्थिक एवं धार्मिक क्षेत्रों को प्रभावित करने वाला कंप्यूटर अंतत : है क्या ? इस विषय में जानकारी प्राप्त करने की इच्छा स्वाभाविक है । “ कंप्यूटर या यंत्रमानव वास्तव में यांत्रिक मस्तिष्कों का एक ऐसा रूपात्मक एवं मिश्रित योग तथा गुणात्मक योग है , जो तीव्रतम गति से अत्यल्प समय में त्रुटिरहित गणना कर सके ।

 महत्वपूर्ण उपकरण - मानव हमेशा से ही अपनी गणितीय गणनाओं के लिए गणना यंत्रों को प्रयोग में लाता रहा है , इस कार्य को संपन्न करने के लिए प्रयोग में लाई जाने वाली प्राचीन मशीनों में अबेकस ( Abecuss ) : साधन था , किंतु आज तो ऐसे अनेक प्रकार के जटिल गणना यंत्रों का निर्माण हो चुका है , जो जटिल - से - जटिल गणनाओं का परिकलन ( calculation ) स्वयं ही कर लेते हैं । गणना यंत्रों में सबसे अधिक तीव्र गति से शुद्ध और सबसे उपयोगी गणना करने वाला यंत्र है - ' कंप्यूटर ' अर्थात् ' यंत्र पुरुष ' ।

 कंप्यूटर कल्पवृक्ष की भाँति - आधुनिक कंप्यूटर के सबसे पहले सिद्धांतकार चालेस बैवेज ( 1792 - 1871 ) ने गणित और खगोल विज्ञान की सूक्ष्म सारणियों को तैयार करने के लिए एक भव्य ( अनोखे ) कंप्यूटर के निर्माण की योजना तैयार की थी । पिछली शताब्दी के अंतिम दशक में अमेरिका के वैज्ञानिक हरमान होल्लेरिथ ने जनगणना से संबंधित आँकड़ों का विश्लेषण करने के लिए पंचकार्डों पर आधारित कंप्यूटर का प्रयोग किया था । दूसरे विश्व युद्ध के समय सबसे पहली बार जिन विद्युत चालित कंप्यूटरों का निर्माण हुआ , उनका उपयोग भी गणना करने के लिए ही हआ . किंतु इसके पश्चात बनने वाले कंप्यूटरों का उपयोग मात्र गणना तक ही सीमित नहीं रह गया । आज का कंप्यूटर तो अक्षरों , शब्दों , आकृतियों एवं तार्किक कथनों ( वक्तव्यों ) को भी ग्रहण करने में सक्षम है । इस प्रकार मानव जीवन के अधिक - से - अधिक क्षेत्रों में कंप्यूटर का प्रयोग संभव हो गया । आज कंप्यूटर सूचना प्रसारण एवं नियंत्रण का भी शक्तिशाली साधन बन चुका है ।

 विभिन्न क्षेत्रों में प्रयोग - आजकल बैंकों में खातों का हिसाब - किताब रखने के लिए कंप्यूटर का प्रयोग आरंभ हो चुका है । भारत के कई राष्ट्रीयकृत बैंकों द्वारा चुंबकीय संख्याओं से युक्त नई चैक बुकें जारी की जा चुकी हैं । कंप्यूटर समाचार - पत्रों और पुस्तकों के प्रकाशन में विशेष रूप से योगदान कर रहा है । दूरसंचार की दृष्टि से कंप्यूटर महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह कर रहा है । अब तो , एक कंप्यूटर हज़ारों किलोमीटर दूर से दूसरे कंप्यूटर से बातचीत कर सकता है । उससे सूचना भी भेज सकता है । दो कंप्यूटरों के मध्य यह संबंध तारों , माइक्रोवेव तथा उपग्रहों के द्वारा स्थापित होता है ।

 उपसंहार - अंत में मैं यह कहना चाहूँगी कि कंप्यूटर का उपयोग - प्रयोग वैज्ञानिक और व्यापारिक प्रक्रियाओं में कितना ही क्यों न बढ़ जाए , किंतु वह मानव - मस्तिष्क का स्थान नहीं ले पाएगा । कंप्यूटर केवल वे ही परिणाम और सूचनाएँ दे सकेगा जिनका आँकड़ा ध्यानपूर्वक उसमें भरा जाएगा । थोड़ा - सा भी ध्यान चूकने से यह परिणाम विपरीत भी देने लगेगा । मानव - मस्तिष्क में चेतना , ज्ञान , इच्छा और कर्म की जो शृंखला है उसे पाना कंप्यूटर के वश की बात नहीं है । कंप्यूटर मानव - मस्तिष्क की तरह अनुभूति - जन्य काव्य की सृष्टि नहीं कर सकता . सौंदर्य को संपादित नहीं कर सकता । फिर भी मनुष्य के जीवन को अधिकाधिक सुविधापूर्ण बनाने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में प्रयोग कप्यूटर में अनेक संभावनाएँ विद्यमान हैं । इसकी उपलब्धियाँ अगणित हैं । यदि यह नहीं रहा तो जीवन नीरस और असुविधाजनक हो जाएगा ।

popular posts

प्रदूषण : कारण और निवारण पर निबंध लेखन

विज्ञापन की बढ़ती हुई लोकप्रियता विषय पर दिए गए संकेत बिंदुओं के आधार पर अनुच्छेद लिखिए।

हालदार साहब कैप्टन को देखकर अवाक् क्यों रह गए ? नेताजी का चश्मा ' पाठ के आधार पर लिखिए ।

नववर्ष की शुभकामना देते हुए 30-40 शब्दों में एक संदेश लिखिए।

'माता का अँचल' पाठ के आधार पर बताइए कि तत्कालीन व वर्तमान समय में बच्चों की खेल-सामग्रियों में क्या परिवर्तन आए हैं? बच्चों के खेलों में हुए परिवर्तनों का उनके मूल्यों पर कितना प्रभाव पड़ा है?

बढ़ते उद्योग कटते वन विषय पर दिए गए संकेत बिंदुओं के आधार पर लगभग 80 से 100 शब्दों में अनुच्छेद लिखिए।

'निराला' की कविता 'उत्साह ' और 'ऋतुराज' की कविता 'कन्यादान' दोनों में जिस सामाजिक बदलाव की अपेक्षा की गई है उस की प्रासंगिकता पर अपने विचार व्यक्त कीजिए

नगर में आयोजित होने वाली भारत की सांस्कृतिक एकता प्रदर्शनी को देखने के लिए लोगों को आमंत्रित करते हुए 25-50) शब्दों में एक विज्ञापन तैयार कीजिए।