अंतरिक्ष विजय और मानवता का भविष्य पर निबंध लेखन

 संकेत - बिंदु : 1 . प्रस्तावना 2 . रूस एवं अमेरिका 3 . भारत का योगदान 4 . ज्ञान में अभिवृद्धि 5 . सफलताओं का दूसरा पहलू

प्रस्तावना - सृष्टि के ऊषाकाल में जब कभी मनुष्य ने आँख खोल कर देखा होगा तो अपने को आकाश के गोलाकार गुंबद के नीचे पड़ा पाया होगा । तब , जबकि आकाश की छत के सिवा उसके पास सिर छुपाने का साधन नहीं रहा होगा , उसने आश्चर्य और जिज्ञासा से वर्षों इसे निहारा होगा . इसके बदलते रंगों को देखा होगा और इसमें चमकते , भागते , टूटते रंग बदलते ग्रहों , नक्षत्रों एवं पुच्छल तारों को देखकर अदभुत कल्पनाएँ की होंगी । इस महाशून्य में शिव के निवास की कल्पना की होगी , ग्रहों , नक्षत्रों को देवता कहकर पुकारा होगा । ज्योतिषियों ने एक - एक नक्षत्र के । आकार - प्रकार को कल्पित किया और पृथ्वीवासियों पर पड़ने वाले उसके प्रभाव को आँका । सूर्य के बिना सृष्टि संभव नहीं लगी तो चंद्रमा के बिना वनस्पतियों में रस का संचार न होने की बात भी कही । इस महाशून्य के गर्भ में क्या छुपा है , इसे जानने की बलवती इच्छा ने वैज्ञानिकों को अंतरिक्ष अनुसंधान की ओर प्रेरित किया ।

 रूस एवं अमेरिका - द्वितीय विश्व युद्ध में रॉकेटों की खोज हुई और रूसी वैज्ञानिक त्रियोल्कवस्की ने रॉकेट के माध्यम से अंतरिक्ष में भू - उपग्रह भेजने पर विचार किया । 4 अक्तूबर , 1957 का दिन , मानवता के इतिहास में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है क्योंकि रूस का पहला ' स्पतनिक ' इसी दिन अंतरिक्ष में स्थापित किया गया था । 12 अप्रैल , 1960 को रूसी यान ' वोस्तोक ' पर बैठकर प्रथम अंतरिक्ष यात्री यूरी गैगरिन अंतरिक्ष में उड़ा और डेढ़ घंटे में पृथ्वी की परिक्रमा करके सकुशल उतर आया । भारशून्यता एवं तीव्रगति पर मानव की बुद्धि ने विजय पा ली थी । रूस की अंतरिक्ष विजय की रोमांचक सफलताओं को देखकर अमेरिका शांत कैसे रह सकता था । 11 अक्तूबर , 1958 को पॉयनीर | चंद्रमा की ओर अंतरिक्ष में छोड़ा गया । रूस और अमेरिका के बीच चंद्रमा तक पहुँचने की प्रतिस्पर्धा जोरों से चली । अंतरिक्ष में प्रथम महिला अंतरिक्ष यात्री वैलेनटीना तोरिशकोवा को भेजने का श्रेय भी रूस को मिला । अमेरिका द्वारा चाँद पर ' जेमिनी ' यान भेजने का क्रम चला ।

भारत का योगदान - ' भारतीय वैज्ञानिक भी अंतरिक्ष के रहस्यों को सुलझाने में सक्रिय रहे हैं । स्वाधीनता प्राप्ति के गागचात भाजानिक जहाँ पर 1974 में आण्विक विस्फोट करने में सफल हुए वहीं पर 19 अप्रैल , 1975 को आर्यभटट ' नामक उपग्रह रूस की सहायता से अंतरिक्ष में पहुँचने में भी सफल हए । इसके उपग्रह भेजने का कार्य निरंतर चलता रहा । एस०एल०वी० 3 द्वारा रोहिणी तीन को अंतरिक्ष में पहुँचाने के साथ ही भारत अंतरिक्ष क्लब का सदस्य मान लिया गया । भारत में श्रीहरिकोटा से छोड़ा गया यह उपग्रह निरंतर कार्यरत है । भारत के साधनों को देखते हुए भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम महत्वपूर्ण कहे जा सकते हैं ।
 मानव की अंतरिक्ष विजय की कहानी अभी अधूरी है । ग्रहों , नक्षत्रों का रहस्यपूर्ण संसार अभी भी असंख्य रहस्य अपने में छुपाए है । मंगल , शुक्र और चंद्रमा ही नहीं , अन्य असंख्य ग्रह ब्रह्मांड के अंग हैं । मानव जिज्ञासा इन रहस्यों का भेद खोलने के लिए निरंतर तत्पर है ।

 ज्ञान में अभिवृद्धि - मानव के अंतरिक्ष संबंधी प्रयोग उसके ज्ञान में वृद्धि कर रहे हैं , मानव के लिए पृथ्वी के अतिरिक्त रहने के नए स्थान खोज रहे हैं , अन्य ग्रहों की संपदा से पृथ्वी पर जीवन को अधिक सुखमय बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं । पृथ्वी पर अन्य ग्रहों के प्रभाव का मूल्यांकन कर रहे हैं , पृथ्वी के ऊपर वायुमंडल में होने वाले परिवर्तनों का अध्ययन कर रहे हैं । संक्षेप में कहें तो भविष्य की मानवता के लिए सुखमय जीवन के अवसरों की तलाश जारी है ।

 सफलताओं का दूसरा पहलू - अंतरिक्ष संबंधी सफलताओं का एक दूसरा पहलू भी है जो निश्चय ही भयावह है । सन 1986 तक पचास हजार से भी अधिक आण्विक शस्त्रास्त्रों का भंडार इस संसार में इकट्ठा हो चुका है जो कि हमारी पथ्वी को हज़ारों बार पूर्णतया नष्ट कर सकता है । अंतरिक्ष में ऐसे आण्विक उपग्रह रखे जा सकते हैं जो कि अपनी लेज़र किरणों से हजारों मील दूर तक दिखने वाली अंत : महाद्वीपीय विनाशक मिज़ाइलों को ध्वस्त कर सकते हैं । यही लेज़र किरणें यदि पृथ्वी पर पड़ जाएँ तो निश्चय ही पृथ्वी ध्वस्त हो सकती है और मानवता का भविष्य खतरे में पड़ सकता है । क्या अंतरिक्ष के रहस्यों को जानने से पूर्व ही हम उसे नष्ट करने में जुट

popular posts

प्रदूषण : कारण और निवारण पर निबंध लेखन

विज्ञापन की बढ़ती हुई लोकप्रियता विषय पर दिए गए संकेत बिंदुओं के आधार पर अनुच्छेद लिखिए।

हालदार साहब कैप्टन को देखकर अवाक् क्यों रह गए ? नेताजी का चश्मा ' पाठ के आधार पर लिखिए ।

नववर्ष की शुभकामना देते हुए 30-40 शब्दों में एक संदेश लिखिए।

'माता का अँचल' पाठ के आधार पर बताइए कि तत्कालीन व वर्तमान समय में बच्चों की खेल-सामग्रियों में क्या परिवर्तन आए हैं? बच्चों के खेलों में हुए परिवर्तनों का उनके मूल्यों पर कितना प्रभाव पड़ा है?

बढ़ते उद्योग कटते वन विषय पर दिए गए संकेत बिंदुओं के आधार पर लगभग 80 से 100 शब्दों में अनुच्छेद लिखिए।

'निराला' की कविता 'उत्साह ' और 'ऋतुराज' की कविता 'कन्यादान' दोनों में जिस सामाजिक बदलाव की अपेक्षा की गई है उस की प्रासंगिकता पर अपने विचार व्यक्त कीजिए

नगर में आयोजित होने वाली भारत की सांस्कृतिक एकता प्रदर्शनी को देखने के लिए लोगों को आमंत्रित करते हुए 25-50) शब्दों में एक विज्ञापन तैयार कीजिए।