आरक्षण : समस्या तथा समाधान पर निबंध लेखन । Essay writing on Reservation: Problem and solution

संकेत बिंदु : 1. भूमिका 2. जाति का आधार 3. आरक्षण की सीमा 4. आरक्षण का औचित्य 5. आरक्षण की राजनीति 6. उपसंहार

भूमिका - सन् 1978 के पश्चात् आरक्षण विरोधी आंदोलन तीव्र होने लगे । गुजरात , बिहार , मध्यप्रदेश तथा राजस्थान में आरक्षण विरोधक हिंसा भी हो उठी । राष्ट्रव्यापी स्तर पर इस आंदोलन को भड़काने का प्रयास किया गया । आरक्षण पर विचार करने के लिए हमें इसकी ऐतिहासिक पृष्ठभूमि में जाना होगा ।

जाति का आधार - गुण एवं कर्म के आधार पर स्थापित जाति व्यवस्था क्रमशः जन्म पर आधारित हो गई । जाति विशेष में उत्पन्न व्यक्ति के लिए कर्म तथा प्रतिष्ठा पहले से ही सुरक्षित की जाने लगी । केवल चार वर्णों में ही नहीं बल्कि पाँच हजार से भी अधिक जातियों और उपजातियों में बँटा यह हिंदू समाज अत्यंत संकीर्ण बन गया । अंतर्जातीय विवाह , खान - पान , रोटी - बेटी के संबंधों पर प्रतिबंध लग गए । शिक्षा , संपत्ति , शासन , सम्मान से वंचित जातियाँ समाज में असम्मानित निकृष्ट पेशों द्वारा जीविकोपार्जन करती हुई , गाँव के अंतिम छोर पर अस्पृश्य की जिंदगी जीने के लिए विवश हो गई । निम्न जाति के लिए मंदिरों के दरवाजे बंद हो गए , सवर्णों के कुओं से वे पानी नहीं भर सकते थे , शिक्षा उनकी पहुँच से दूर कर दी गई , धर्म - ग्रंथों को वे छू नहीं सकते थे । स्मृति धर्म - ग्रंथों के माध्यम से इन विशेषाधिकारों तथा अस्पृश्यता को वैधानिक जामा पहना दिया गया । “ पूजिय विप्र ज्ञान - गुण हीना की प्रवृत्ति को बढ़ावा दिया गया । निम्न जाति का व्यक्ति उच्च पद पर पहुँच कर भी सम्मान का अधिकारी नहीं माना जाता था और उससे अछूतों जैसा ही व्यवहार किया जाता था । समानता के तीन रूप देखने में आते हैं । वे - अवसर , व्यवहार एवं परिणाम की समानता । अवसर की समानता और व्यवहार की समानता का तभी कोई मूल्य है जबकि इससे परिणाम की समानता को बल मिलता हो । हम समानता पर आधारित जिस समाज की रचना करना चाहते हैं वह कल्पित अवसर की समानता से नहीं आ पाएगा तथा पिछडे हुए लोग पिछडे ही रह जाएंगे ।

आरक्षण की सीमा - जो लोग आरक्षण को समाप्त करने बात करते हैं वे रोग के मूल कारण को न पकड़कर उसके बाह्य लक्षणों से जूझ रहे हैं । समस्या है सबको शिक्षा और रोजगार देने की परंतु इसके लिए अवसर या सुविधाएँ सरकार जुटा नहीं पा रही ।
सेवा तथा शिक्षा संबंधी आरक्षण के लिए काल सीमा का कोई बंधन संविधान में नहीं है । लोकसभा तथा राज्य विधान मंडलों के लिए यह अवधि पहले पहल 10 वर्ष रखी गई थी बाद में यह 10 - 10 वर्ष के लिए और बढ़ा दी गई । शिक्षा और सेवाओं में आरक्षण प्रतिशत की अधिकतम मर्यादा क्या हो इसका कहीं उल्लेख नहीं है । आरक्षण के प्रश्न पर पहला विरोधी स्वर इस बात को लेकर उठा कि आरक्षण यदि होना ही है तो आर्थिक आधार पर क्यों नहीं ? सवर्ण जातियों के निर्धनों को भी विशेष अवसर मिलने चाहिए । ऐतिहासिक दृष्टि से पिछड़ी जातियों की दुर्दशा केवल आर्थिक कारणों से नहीं वरन उनका सामाजिक तथा शैक्षिक पिछड़ापन उनकी निर्धनता का कारण भी बना है । आरक्षण , गरीबी को दूर करने का उपाय नहीं है , वह तो शैक्षिक तथा सामाजिक पिछड़ेपन का भी उपचार है । यदि सामान्यतः पूरा वर्ग पिछड़ा है तो जातीय आधार पर पिछड़ापन मानना अनुचित नहीं है ।

आरक्षण का औचित्य - यह भी कहा जा सकता है कि जिन प्रतिभाशाली छात्रों को आरक्षण के कारण शिक्षा अथवा सेवाओं में अवसर नहीं मिलता उनके साथ अन्याय होता है । इस समस्या का दूसरा पहलू यह भी है कि यदि आरक्षण समाप्त भी हो जाए तब क्या सभी को व्यावसायिक महाविद्यालयों में प्रवेश मिल जाएगा या नौकरियाँ मिल जाएँगी ? निश्चय ही उत्तर नकारात्मक है परंतु ऐसा करने से पिछड़ी जातियाँ पिछड़ी ही रह जाएँगी । यह प्रश्न भी उठाया जा रहा है कि आरक्षण का लाभ पिछड़ी जातियों में से भी कुछ ही प्रतिशत परिवार उठा रहे हैं । यह भी कहा जा सकता है कि आरक्षण से पिछड़े वर्गों में आत्मनिर्भरता नहीं आएगी और वे सदा सर्वदा के लिए पंगु हो जाएँगे । यह खतरा वास्तविक है परंतु पिछड़े वर्गों में से ही ऐसा नेतृत्व उभरेगा जो इस मानसिकता से उन्हें उबारेगा ।

 आरक्षण की राजनीति - आरक्षण का एक दुर्भाग्यपूर्ण पक्ष यह है कि राजनीतिज्ञों ने इसे वोट पाने और अपनी गद्दी स्थिर करने का साधन बना लिया है । पिछड़े वर्गों की उन्नति के लिए आरक्षण भी एक उपाय है परंतु इसे एकमात्र उपाय नहीं माना जा सकता । सरकार को चाहिए की ऐसी योजनाएं बनाए कि हर प्रतिभाशाली छात्र को उच्च शिक्षा का अवसर और नौकरी उपलब्ध हो । ' पूर्ण रोज़गार ' की ओर हमें बढ़ना चाहिए ।

उपसंहार - संक्षेप में , हम कह सकते हैं कि आरक्षण एक ऐतिहासिक , सामाजिक एवं संवैधानिक ज़िम्मेदारी है । सामाजिक समता एवं न्याय के लिए इसकी आवश्यकता है परंतु इसे तुच्छ राजनीतिक स्वार्थों की पूर्ति का साधन नहीं बनाया जाना चाहिए ।

popular posts

प्रदूषण : कारण और निवारण पर निबंध लेखन

विज्ञापन की बढ़ती हुई लोकप्रियता विषय पर दिए गए संकेत बिंदुओं के आधार पर अनुच्छेद लिखिए।

हालदार साहब कैप्टन को देखकर अवाक् क्यों रह गए ? नेताजी का चश्मा ' पाठ के आधार पर लिखिए ।

नववर्ष की शुभकामना देते हुए 30-40 शब्दों में एक संदेश लिखिए।

'माता का अँचल' पाठ के आधार पर बताइए कि तत्कालीन व वर्तमान समय में बच्चों की खेल-सामग्रियों में क्या परिवर्तन आए हैं? बच्चों के खेलों में हुए परिवर्तनों का उनके मूल्यों पर कितना प्रभाव पड़ा है?

बढ़ते उद्योग कटते वन विषय पर दिए गए संकेत बिंदुओं के आधार पर लगभग 80 से 100 शब्दों में अनुच्छेद लिखिए।

'निराला' की कविता 'उत्साह ' और 'ऋतुराज' की कविता 'कन्यादान' दोनों में जिस सामाजिक बदलाव की अपेक्षा की गई है उस की प्रासंगिकता पर अपने विचार व्यक्त कीजिए

नगर में आयोजित होने वाली भारत की सांस्कृतिक एकता प्रदर्शनी को देखने के लिए लोगों को आमंत्रित करते हुए 25-50) शब्दों में एक विज्ञापन तैयार कीजिए।