रानी के दौरे का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा था, वैसे-वैसे सरकारी तंत्र के माथे पर बल पड़ते जा रहे थे। माथे पर बल पड़ने के क्या कारण थे? जॉर्ज पंचम की नाक पाठ के आधार पर बताइए।

रानी के दौरे को लेकर सभी तैयारियाँ लगभग पूरी हो चुकी थी। एक दिन अचानक ही एक बड़ी परेशानी आ गई थी। इस परेशानी ने सरकारी तन्त्र के माथे पर बल डाल दिए। यह बड़ी परेशानी थी कि अचानक उसी समय जॉर्ज पंचम की लाट से नाक गायब हो गई। हथियारबंद पहरेदारों के द्वारा गश्त लगने पर भी नाक गायब हो गई थी। नई दिल्ली में सब कुछ संपन्न दिखाई दे रहा था, पर जॉर्ज पंचम की नाक न होना तन्त्र की नाक की बात हो गई थी। अब तंत्र के सामने यह समस्या हो गई थी कि समय रहते नाक कैसे लगवाई जाए ?

Comments

Popular posts from this blog

"उनका बेटा बीमार है, इसकी खबर रखने की लोगों को कहाँ फुरसत ? पंक्ति में आधुनिक युग के मानव की किस मानसिकता पर व्यंग्य किया गया है?