Mercy कविता में कवि दया UP board poem

Mercy कविता में कवि दया ( करुणा ) के महत्व को व्यक्त करता है । दया मानव का स्वाभाविक गुण है । यह बल से प्राप्त नहीं होती है । कवि दया की तुलना सुखद वर्षा से करता है । जैसे वर्षा की बूंदंहा आकाश से पृथ्वी पर गिरती हैं , दया मनुष्य के हृदय से स्वाभाविक रूप से प्रवाहित होती है । यह दोहरा वरदान है । यह दन वाल तथा प्राप्त करने वाले दोनों के लिए वरदान है । दया सबसे अधिक शक्तिशाली व्यक्तियों का सबसे बड़ा गुण है । यह हृदय की विशालता प्रकट करती है । यह राजा को उसके राजमुकुट से अधिक शाभा देती है । राजदंड केवल राजा की सांसारिक शक्ति का प्रतीक है लेकिन दया राजा की राजदंड की शक्ति से अधिक महान है । इसका स्थान हृदय में होता है । यह एक ईश्वरीय गुण है । जब दया न्याय में मिलती हे ता सांसारिक शक्ति दिव्य बन जाती है ।

Comments

Popular posts from this blog

"उनका बेटा बीमार है, इसकी खबर रखने की लोगों को कहाँ फुरसत ? पंक्ति में आधुनिक युग के मानव की किस मानसिकता पर व्यंग्य किया गया है?