Class 12 English Poetry Short Poems

Character of a Happy Life कविता एक प्रसन्न व्यक्ति के गुणों का वर्णन करती है । प्रसन्न व्यक्ति ईमानदार और सच्चा होता है । वह अपने मनांवेगों ( तीव्र भावनाओं ) का स्वामी होता है । वह मृत्यु से भयभीत नहीं होता है । वह न ता राजकुमार के प्यार की और न जन - साधारण की आलाचना की चिंता करता है । वह अफवाहों से स्वतन्त्र है । वह अपनी अन्तरात्मा की आवाज पर निर्भर रहता है । वह झूठी चापलूसी की चिन्ता नहीं करता । वह दूसरों की उन्नति से ईर्ष्या नहीं करता । वह भगवान से डरने वाला व्यक्ति होता है और दिन - रात उसकी कृपा चाहता है । वह अपना समय अच्छी पुस्तकों या अच्छे मित्रों के साथ व्यतीत करता है । वह जीवन के उत्थान या पतन की चिन्ता नहीं करता । वास्तव में वह अपने भाग्य पर भरोसा करता है और यह सन्ताप ही उसकी प्रसन्नता का रहस्य है ।

Comments

popular posts

प्रदूषण : कारण और निवारण पर निबंध लेखन

विज्ञापन की बढ़ती हुई लोकप्रियता विषय पर दिए गए संकेत बिंदुओं के आधार पर अनुच्छेद लिखिए।

हालदार साहब कैप्टन को देखकर अवाक् क्यों रह गए ? नेताजी का चश्मा ' पाठ के आधार पर लिखिए ।

नववर्ष की शुभकामना देते हुए 30-40 शब्दों में एक संदेश लिखिए।

'माता का अँचल' पाठ के आधार पर बताइए कि तत्कालीन व वर्तमान समय में बच्चों की खेल-सामग्रियों में क्या परिवर्तन आए हैं? बच्चों के खेलों में हुए परिवर्तनों का उनके मूल्यों पर कितना प्रभाव पड़ा है?

बढ़ते उद्योग कटते वन विषय पर दिए गए संकेत बिंदुओं के आधार पर लगभग 80 से 100 शब्दों में अनुच्छेद लिखिए।

'निराला' की कविता 'उत्साह ' और 'ऋतुराज' की कविता 'कन्यादान' दोनों में जिस सामाजिक बदलाव की अपेक्षा की गई है उस की प्रासंगिकता पर अपने विचार व्यक्त कीजिए

नगर में आयोजित होने वाली भारत की सांस्कृतिक एकता प्रदर्शनी को देखने के लिए लोगों को आमंत्रित करते हुए 25-50) शब्दों में एक विज्ञापन तैयार कीजिए।