Class 12 English Poetry Short Poems
Character of a Happy Life कविता एक प्रसन्न व्यक्ति के गुणों का वर्णन करती है । प्रसन्न व्यक्ति ईमानदार और सच्चा होता है । वह अपने मनांवेगों ( तीव्र भावनाओं ) का स्वामी होता है । वह मृत्यु से भयभीत नहीं होता है । वह न ता राजकुमार के प्यार की और न जन - साधारण की आलाचना की चिंता करता है । वह अफवाहों से स्वतन्त्र है । वह अपनी अन्तरात्मा की आवाज पर निर्भर रहता है । वह झूठी चापलूसी की चिन्ता नहीं करता । वह दूसरों की उन्नति से ईर्ष्या नहीं करता । वह भगवान से डरने वाला व्यक्ति होता है और दिन - रात उसकी कृपा चाहता है । वह अपना समय अच्छी पुस्तकों या अच्छे मित्रों के साथ व्यतीत करता है । वह जीवन के उत्थान या पतन की चिन्ता नहीं करता । वास्तव में वह अपने भाग्य पर भरोसा करता है और यह सन्ताप ही उसकी प्रसन्नता का रहस्य है ।
Comments
Post a Comment