Current affairs in Hindi 3 March 20 । Important questions today

Q . 1 . हाल ही में भारतीय तट रक्षकों ने SAREX 2020 अभ्यास का आयोजन कहाँ किया है ?
 a . केरल
 b . महाराष्ट्र
 c  . गोवा
 d . इनमें से कोई नहीं

Q . 2 . हाल ही में नारी शक्ति पुरस्कार किसने प्रदान किये हैं ?
 a . नरेंद्र मोदी
 b . रामनाथ कोविंद
 c. स्मृति ईरानी
 d . इनमें से कोई नहीं

 Q . 3 . हाल में टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय मुक्केबाज कौन बनीं हैं ?
 a . मंजू रानी
 b . सिमरनजीत कौर
 c . पूजा रानी
 d . इनमें से कोई नहीं

Q . 4 . हाल ही में किस राज्य सरकार ने राम वन गमन पथ न्यास के गठन की मंजूरी दी है ?
 a . उत्तर प्रदेश
 b . उत्तराखंड
 c . राजस्थान
 d . मध्य प्रदेश

 Q . 5 . हाल ही में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों के मामले में कौनसा देश दूसरे नंबर पर है ?
 a . चीन
 b . दक्षिण कोरिया
 c . इटली
 d . इनमें कोई नहीं

Q. 6. हाल ही में किस भारतीय खिलाड़ी ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की है ?
 a . अजन्किया रहाने
 b . वसीम जाफर
 c . के एल राहुल
 d. इनमें से कोई नहीं

0 . 7 . हाल ही में महिला हेल्पलाइन नंबर 011 - 26565285 का शुभारम्भ किसने किया है ?
 a . डॉ हर्षवर्धन
 b . स्मृति ईरानी
 c . नरेंद्र मोदी
 d . इनमें कोई नहीं

 Q . 8 . हाल ही में महिलाओं की सबसे बड़ी धार्मिक मंडली अटकल पोंगाला कहाँ आयोजित की गयी है ?
 a . चेन्नई
 b . तिरुवनंतपुरम
 c . बेंगलौर
 d . इनमें से कोई नहीं

 Q . 9 . हाल ही में किसने FDI में गिरावट अनुमान लगाया है ?
 a . IMF
 b . वर्ल्ड बैंक
 c . UN
 d . इनमें से कोई नहीं

 Q . 10 . हाल ही में द फ्यूचर ऑफ़ वर्क : वीमेन इन इंडियाज वर्कफ़ोर्स एक चर्चा का आयोजन कहाँ किया गया है ?
 a . मुंबई
 b . नई दिल्ली
 c . कोलकाता
 d . इनमें से कोई नहीं

 Q . 11 . हाल ही में जारी पोशन अभियान प्रतिभागियों की सूची में कौन शीर्ष पर रहा है ?
 a . महाराष्ट्र
 b . केरल
 c . तमिलनाडु
 d . इनमें से कोई नहीं

 Q . 12 हाल ही में महात्मा गाँधी राष्ट्रीय फैलोशिप कार्यक्रम किसने शुरू किया है ?
 a . IIT दिल्ली
 b . IIM बेंगलुरु
 c . IIM अहमदाबाद
 d . इनमें से कोई नहीं

Q .13 हाल ही में पहले खेलो इंडिया विंटर गेम्स कहाँ शुरू हुए हैं ?
 a . हरियाणा
 b . जम्मू कश्मीर
 c . महाराष्ट्र
 d . इनमें से कोई नहीं

 Q .14 हाल ही में डेनिस शिमगल किस देश के नए प्रधानमंत्री बने हैं ?
 a . मोरक्को
 b . यूक्रेन
 c . इथियोपिया
 d . इनमें से कोई नहीं

Comments

popular posts

प्रदूषण : कारण और निवारण पर निबंध लेखन

विज्ञापन की बढ़ती हुई लोकप्रियता विषय पर दिए गए संकेत बिंदुओं के आधार पर अनुच्छेद लिखिए।

हालदार साहब कैप्टन को देखकर अवाक् क्यों रह गए ? नेताजी का चश्मा ' पाठ के आधार पर लिखिए ।

नववर्ष की शुभकामना देते हुए 30-40 शब्दों में एक संदेश लिखिए।

'माता का अँचल' पाठ के आधार पर बताइए कि तत्कालीन व वर्तमान समय में बच्चों की खेल-सामग्रियों में क्या परिवर्तन आए हैं? बच्चों के खेलों में हुए परिवर्तनों का उनके मूल्यों पर कितना प्रभाव पड़ा है?

बढ़ते उद्योग कटते वन विषय पर दिए गए संकेत बिंदुओं के आधार पर लगभग 80 से 100 शब्दों में अनुच्छेद लिखिए।

'निराला' की कविता 'उत्साह ' और 'ऋतुराज' की कविता 'कन्यादान' दोनों में जिस सामाजिक बदलाव की अपेक्षा की गई है उस की प्रासंगिकता पर अपने विचार व्यक्त कीजिए

नगर में आयोजित होने वाली भारत की सांस्कृतिक एकता प्रदर्शनी को देखने के लिए लोगों को आमंत्रित करते हुए 25-50) शब्दों में एक विज्ञापन तैयार कीजिए।