सामाजिक सेवा कार्यक्रम के अन्तर्गत किसी ग्राम में सफाई अभियान के अनुभवों का उल्लेख करते हुए मित्र को पत्र लिखिए।

नेशनल पब्लिक स्कूल

लवकुश नगर, जोधपुर 

दिनांक: 26 नवम्बर, 2021

प्रिय मित्र मोहित

नमस्कार

काफी दिनों से तुम्हारा कुशल समाचार प्राप्त नहीं हुआ। घर में सब कैसे हैं। मैंने नेशनल पब्लिक स्कूल जयपुर में 11वीं कक्षा में प्रवेश ले लिया है तथा मुझे हॉस्टल भी मिल गया है। अभी पिछले सप्ताह पास के एक गाँव में हमारे विद्यालय के 50 छात्रों का राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत कैम्प लगा था। जिसमें मुझे भी सम्मिलित होने का अवसर मिला। हमारा मूल उद्देश्य गाँव में सफाई अभियान चलाना था। जिसके अंतर्गत हमे गाँव वालों को जागरूक करने के साथ उन्हें सफाई के महत्व से भी अवगत कराना था। हमारे प्रभारी अध्यापक पाण्डेय जी के नेतृत्व में 10-10 छात्रों की टोली बनाई गई और सारे गाँव को पाँच भाग में बाँटकर हमने सफाई प्रारम्भ की विश्वास करें कि थोड़ी ही देर में हमारी टोलियों में स्थानीय नवयुवकों भी अच्छी खासी तादाद श्रमदान हेतु सम्मिलित हो गई और सात दिनों के इस शिविर के उपरान्त गाँव पूरी तरह साफ-सुथरा हो गया। उन नवयुवकों में से कई हमारे बहुत अच्छे मित्र बन गए। दिन भर कार्य करने के बाद हम सब अपने शिविरों के सामने इकठ्ठा होकर कबड्डी, खो-खो आदि खेल खेलते थे।

यही नहीं प्रतिदिन सांयकालीन सत्र गाँव के मुखिया जी की अध्यक्षता में एक सभा की जाती। जिसमें ग्रामीण जनों के सम्मुख कोई विद्वान भाषण देता था। भाषण का विषय विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं एवं साफ-सफाई से सम्बंधित होता था। शिविर के समापन पर पूरा गाँव हमे जागरूक दिखाई पड़ा। अंतिम दिन मुखिया जी हमारे कार्यों की प्रशंसा की और हमारे लिये शानदार भोज का आयोजन किया। विद्यालय में भी सभी के सामने प्रधानाचार्य जी ने हमें सम्मानित किया। ऐसे शिविरों को यही उद्देश्य भी होता है। जब भी जोधपुर आओगे तब तुम्हें उस गाँव के भ्रमण पर अवश्य ले चलूँगा और अपने उन नए मित्रों से अवश्य मिलवाऊँगा। शेष कुशल है। अपने माता-पिता को मेरा प्रमाण कहना। पत्र की प्रतीक्षा रहेगी

तुम्हारा मित्र

रोहित कुमार

कक्षा 11 (क)

Comments

popular posts

प्रदूषण : कारण और निवारण पर निबंध लेखन

विज्ञापन की बढ़ती हुई लोकप्रियता विषय पर दिए गए संकेत बिंदुओं के आधार पर अनुच्छेद लिखिए।

हालदार साहब कैप्टन को देखकर अवाक् क्यों रह गए ? नेताजी का चश्मा ' पाठ के आधार पर लिखिए ।

नववर्ष की शुभकामना देते हुए 30-40 शब्दों में एक संदेश लिखिए।

'माता का अँचल' पाठ के आधार पर बताइए कि तत्कालीन व वर्तमान समय में बच्चों की खेल-सामग्रियों में क्या परिवर्तन आए हैं? बच्चों के खेलों में हुए परिवर्तनों का उनके मूल्यों पर कितना प्रभाव पड़ा है?

बढ़ते उद्योग कटते वन विषय पर दिए गए संकेत बिंदुओं के आधार पर लगभग 80 से 100 शब्दों में अनुच्छेद लिखिए।

'निराला' की कविता 'उत्साह ' और 'ऋतुराज' की कविता 'कन्यादान' दोनों में जिस सामाजिक बदलाव की अपेक्षा की गई है उस की प्रासंगिकता पर अपने विचार व्यक्त कीजिए

नगर में आयोजित होने वाली भारत की सांस्कृतिक एकता प्रदर्शनी को देखने के लिए लोगों को आमंत्रित करते हुए 25-50) शब्दों में एक विज्ञापन तैयार कीजिए।