प्रकाश प्रदूषण के खतरे

बचपन में जब मैं गर्मी की छुट्टियों में नाना - नानी के पास गाँव जाता था तो वहाँ खुली छत में सोने का मौका मिलता । वह चाँद - तारों की कहानियाँ सुनाती , मैं देर तक सुनता । उस समय घोर कालिमा में भी आकाश में तारे स्पष्ट दिखाई देते । वहाँ मैंने तारा समूहों को पहचानना सीखा । ऐसा लगता गाँव की जमीन आसमान के ज्यादा समीप है जबकि शहर में ऐसा नहीं हैं । बहुत दिनों बाद पता चला कि शहर में अत्यधिक प्रकाश व प्रदूषण के कारण आकाश स्पष्ट नहीं दिखाई देता । रोशनी मनुष्य निर्मित ऐसी समस्या है जो वास्तव में सम्पूर्ण प्राणी जगत को धीरे - धीरे अँधेरे में ढकेल रही है । आज दिन ढलते ही हम सभी कृत्रिम रोशनी का उपयोग करते हैं । चारो ओर फैली यह चकाचौंध रोशनी हमारे वातावरण में प्रकाश प्रदूषण का एक बड़ा कारण बनता जा रहा है , जो वायु तथा जल प्रदूषण जितना ही खतरनाक है । आवश्यकता से अधिक फैलाए गए कृत्रिम प्रकाश के अन्तर्गत राष्ट्रीय तथा राजमार्गों की लाइटें , शहरों तथा गाँवों में लगी जरूरतों से ज्यादा स्ट्रीट लाइटें , जगमगाते बाजार , मॉल्स , विज्ञापन बोर्ड , वाहनों , घरों तथा दफ्तरों की लाइटें शामिल हैं । वर्ष 2016 में ' साइंस एडवांस ' द्वारा ग्लोबल लाइट , पॉल्यूशन पर जारी की गई एक रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया की 80 फीसदी आबादी प्रकाश से प्रदूषित आसमान के नीचे रहती है । इटली के वैज्ञानिक डॉ . सिजनोमें ने वर्ष 2000 में सेटेलाइट से प्राप्त चित्रों की मदद से एक अध्ययन किया । उनके अनुसार आसमान का लगभग 20 से 22 फीसदी भाग प्रकाश प्रदूषण की चपेट में है । वर्ष 2016 में नासा के वैज्ञानिक ने भी उपग्रहों से प्राप्त जानकारी का विश्लेषण करके बताया कि विश्व के कई हिस्सों में प्रकाश प्रदूषण लगातार फैलता जा रहा है । नक्षत्र वैज्ञानिकों के अनुसार साफ सुथरी रात में जब बादल नहीं होते हैं , ऐसी स्थिति में किसी स्थान से लगभग 2500 तारे देखे जा सकते हैं । हाल में हुए एक अध्ययन के मुताबिक न्यूयार्क के आसपास 250 व मैनहटन में केवल 15-20 तारे ही दिखते हैं । वहीं भारत में नई दिल्ली स्थित नेहरू तारा मण्डल के खगोलशास्त्रियों ने प्रकाश प्रदूषण का अध्ययन करते हुए लगभग 2800 किमी . की ऊँचाई से उपग्रहों की मदद से लिए चित्रों में पाया कि यूरोप , अमेरिका , जापान के बाद भारत का प्रकाश प्रदूषण में स्थान आता है । प्रकाश यदि हमारी जरूरत है , तो अँधेरा भी प्रत्येक जीव - जन्तु के लिए उतना ही जरूरी है।हमारे शरीर में मेलाटोनिम नामक हारमोन का निर्माण तभी संभव होता है जब नेत्रों को अंधकार का संकेत मिलता है । इसका काम शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता से लेकर कोलेस्ट्राल में कमी लाना है । बढ़ता प्रकाश मनुष्य को तनाव , सिरदर्द , देखने की क्षमता की कमी , हार्मोन्स संतुलन में गड़बड़ी , नींद में खलल , याददाश्त तथा सीखने की क्षमता में कमी के रूप में नुकसान पहुंचाता है । रात के समय जलाशयों में पानी के जीव - जन्तु सतह पर आकर भोजन खाते हैं , जलाशयों के आसपास तेज कृत्रिम प्रकाश के कारण जलीय जीव , जन्तु भ्रमित होकर सतह पर नहीं आते और वे भूख से मर जाते हैं । चाँद , तारे देखकर दिशा का पता लगाने और अपने अनुकूल मौसम वाली जगहों पर ठिकाना बनाने वाले प्रवासी पक्षियों को भी यह कृत्रिम प्रकाश भ्रमित कर देता है । सबसे दुखद यह है कि प्रकाश प्रदूषण के इस दुष्प्रभाव के कारण प्रतिवर्ष लाखों प्रवासी पक्षी मारे जाते हैं । इसका समाधान हमारे ही हाथों में है । हम कम से कम ऊर्जा की खपत करें । स्ट्रीट लाइटों की बनावट कुछ इस तरह हो जो रोशनी को सिर्फ नीचे की तरफ केन्द्रित करें । घर के अन्दर व बाहर हाई इन्टेन्सिटी बल्बों से परहेज करें । यदि कोई स्थान उपयोग में न हो तो वहाँ की लाइट बंद रखें । प्रदूषण के खतरे बचपन में जब मैं गर्मी की छुट्टियों में नाना - नानी के पास गाँव जाता था तो वहाँ खुली छत में सोने का मौका मिलता । वह चाँद - तारों की कहानियाँ सुनाती , मैं देर तक सुनता । उस समय घोर कालिमा में भी आकाश में तारे स्पष्ट दिखाई देते । वहाँ मैंने तारा समूहों को पहचानना सीखा । ऐसा लगता गाँव की जमीन आसमान के ज्यादा समीप है जबकि शहर में ऐसा नहीं हैं । बहुत दिनों बाद पता चला कि शहर में अत्यधिक प्रकाश व प्रदूषण के कारण आकाश स्पष्ट नहीं दिखाई देता । रोशनी मनुष्य निर्मित ऐसी समस्या है जो वास्तव में सम्पूर्ण प्राणी जगत को धीरे - धीरे अँधेरे में ढकेल रही है । आज दिन ढलते ही हम सभी कृत्रिम रोशनी का उपयोग करते हैं । चारो ओर फैली यह चकाचौंध रोशनी हमारे वातावरण में प्रकाश प्रदूषण का एक बड़ा कारण बनता जा रहा है , जो वायु तथा जल प्रदूषण जितना ही खतरनाक है । आवश्यकता से अधिक फैलाए गए कृत्रिम प्रकाश के अन्तर्गत राष्ट्रीय तथा राजमार्गों की लाइटें , शहरों तथा गाँवों में लगी जरूरतों से ज्यादा स्ट्रीट लाइटें , जगमगाते बाजार , मॉल्स , विज्ञापन बोर्ड , वाहनों , घरों तथा दफ्तरों की लाइटें शामिल हैं । वर्ष 2016 में ' साइंस एडवांस ' द्वारा ग्लोबल लाइट , पॉल्यूशन पर जारी की गई एक रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया की 80 फीसदी आबादी प्रकाश से प्रदूषित आसमान के नीचे रहती है । इटली के वैज्ञानिक डॉ . सिजनोमें ने वर्ष 2000 में सेटेलाइट से प्राप्त चित्रों की मदद से एक अध्ययन किया । उनके अनुसार आसमान का लगभग 20 से 22 फीसदी भाग प्रकाश प्रदूषण की चपेट में है । वर्ष 2016 में नासा के वैज्ञानिक ने भी उपग्रहों से प्राप्त जानकारी का विश्लेषण करके बताया कि विश्व के कई हिस्सों में प्रकाश प्रदूषण लगातार फैलता जा रहा है । नक्षत्र वैज्ञानिकों के अनुसार साफ सुथरी रात में जब बादल नहीं होते हैं , ऐसी स्थिति में किसी स्थान से  2500 तारे देखे जा सकते हैं । हाल में हुए एक अध्ययन के मुताबिक न्यूयार्क के आसपास 250 व मैनहटन में केवल 15-20 तारे ही दिखते हैं । वहीं भारत में नई दिल्ली स्थित नेहरू तारा मण्डल के खगोलशास्त्रियों ने प्रकाश प्रदूषण का अध्ययन करते हुए लगभग 2800 किमी . की ऊँचाई से उपग्रहों की मदद से लिए चित्रों में पाया कि यूरोप , अमेरिका , जापान के बाद भारत का प्रकाश प्रदूषण में स्थान आता है । प्रकाश यदि हमारी जरूरत है , तो अँधेरा भी प्रत्येक जीव - जन्तु के लिए उतना ही जरूरी है।हमारे शरीर में मेलाटोनिम नामक हारमोन का निर्माण तभी संभव होता है जब नेत्रों को अंधकार का संकेत मिलता है । इसका काम शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता से लेकर कोलेस्ट्राल में कमी लाना है । बढ़ता प्रकाश मनुष्य को तनाव , सिरदर्द , देखने की क्षमता की कमी , हार्मोन्स संतुलन में गड़बड़ी , नींद में खलल , याददाश्त तथा सीखने की क्षमता में कमी के रूप में नुकसान पहुंचाता है । रात के समय जलाशयों में पानी के जीव - जन्तु सतह पर आकर भोजन खाते हैं , जलाशयों के आसपास तेज कृत्रिम प्रकाश के कारण जलीय जीव , जन्तु भ्रमित होकर सतह पर नहीं आते और वे भूख से मर जाते हैं । चाँद , तारे देखकर दिशा का पता लगाने और अपने अनुकूल मौसम वाली जगहों पर ठिकाना बनाने वाले प्रवासी पक्षियों को भी यह कृत्रिम प्रकाश भ्रमित कर देता है । सबसे दुखद यह है कि प्रकाश प्रदूषण के इस दुष्प्रभाव के कारण प्रतिवर्ष लाखों प्रवासी पक्षी मारे जाते हैं । इसका समाधान हमारे ही हाथों में है । हम कम से कम ऊर्जा की खपत करें । स्ट्रीट लाइटों की बनावट कुछ इस तरह हो जो रोशनी को सिर्फ नीचे की तरफ केन्द्रित करें । घर के अन्दर व बाहर हाई इन्टेन्सिटी बल्बों से परहेज करें । यदि कोई स्थान उपयोग में न हो तो वहाँ की लाइट बंद रखें ।

Comments

popular posts

प्रदूषण : कारण और निवारण पर निबंध लेखन

विज्ञापन की बढ़ती हुई लोकप्रियता विषय पर दिए गए संकेत बिंदुओं के आधार पर अनुच्छेद लिखिए।

हालदार साहब कैप्टन को देखकर अवाक् क्यों रह गए ? नेताजी का चश्मा ' पाठ के आधार पर लिखिए ।

नववर्ष की शुभकामना देते हुए 30-40 शब्दों में एक संदेश लिखिए।

'माता का अँचल' पाठ के आधार पर बताइए कि तत्कालीन व वर्तमान समय में बच्चों की खेल-सामग्रियों में क्या परिवर्तन आए हैं? बच्चों के खेलों में हुए परिवर्तनों का उनके मूल्यों पर कितना प्रभाव पड़ा है?

बढ़ते उद्योग कटते वन विषय पर दिए गए संकेत बिंदुओं के आधार पर लगभग 80 से 100 शब्दों में अनुच्छेद लिखिए।

'निराला' की कविता 'उत्साह ' और 'ऋतुराज' की कविता 'कन्यादान' दोनों में जिस सामाजिक बदलाव की अपेक्षा की गई है उस की प्रासंगिकता पर अपने विचार व्यक्त कीजिए

नगर में आयोजित होने वाली भारत की सांस्कृतिक एकता प्रदर्शनी को देखने के लिए लोगों को आमंत्रित करते हुए 25-50) शब्दों में एक विज्ञापन तैयार कीजिए।