The True Beauty कविता में UP Board Solutions for Class 12 English
The True Beauty कविता में कवि शारीरिक सुन्दरता की तुलना में आध्यात्मिक सुन्दरता का महत्व प्रकट करता है । गुलाबी कपोल , मँगे जैसे आठ तथा सितार जैसी चमकदार आँखें शारीरिक सुन्दरता के प्रतीक हैं । समय व्यतीत हान पर शारीरिक सुन्दरता समाप्त हो जाती है । परिणामस्वरूप एक प्रेमी की अपनी प्रयसी के प्रति प्रेम की भावनाएँ ठंडी पड़ जाती हैं । गुण रहित शारीरिक सुन्दरता पर आधारित प्रेम क्षणिक होता है । स्थायी प्रम के लिए शारीरिक सौन्दर्य आवश्यक नहीं है । दृढ़ मस्तिष्क , अच्छे विचार तथा शान्त इच्छाएँ स्थायी प्रम के लिए आवश्यक हैं । इन मानसिक तथा आध्यात्मिक गणों पर आधारित प्रेम स्थायी होता है ।
Comments
Post a Comment