पानवाला एक हँसोड़ स्वभाव वाला व्यक्ति है, परन्तु उसके हृदय में संवेदना भी है। इस कथन पर अपने विचार व्यक्त कीजिए।
पानवाला एक हंसोड़ स्वभाव वाला व्यक्ति है परन्तु उसका हृदय संवेदनशील भी है हालदार साहब ने जब मूर्ति की आँखों पर चश्मा नहीं देखा तो उन्होंने लिए पानवाले से पूछा तो उसने उदास होकर अपनी आँखें पोंछते हुए बताया कि कैप्टन मर गया। पानवाला गंभीर बात को भी हँस कर बताता था पर कैप्टन की मृत्यु पर दुःख प्रकट करना उसकी संवेदनशीलता का उदाहरण है।
Comments
Post a Comment