जनरल नॉलेज हिंदी में 2020

क्या आप जानते हैं ?

गुरुनानक जी को 9 वर्ष की उम्र में ही उनके शिक्षक मौलाना कुतुबुद्दीन से बहुत अधिक ज्ञान प्राप्त हो चुका था।

संत ज्ञानेश्वर ने 12 वर्ष की उम्र में भगवत गीता पर मराठी छंदों में ज्ञानेश्वरी गीता लिखी थी ।

छत्रपति शिवाजी ने 13 साल की उम्र में तोरण का किला जीता था ।

भारत कोकिला श्रीमती सरोजनी नायडू ने 13 वर्ष की उम्र में 1300 पंक्तियों में एक कविता अंग्रेजी में लिखी थी ।

प्रख्यात नाटककार श्री हरिश्चंद्र चट्टोपाध्याय ने अपना प्रसिद्ध नाटक अबूहसन 14 साल की उम्र में लिखा था ।

विश्व कवि रवींद्रनाथ ठाकुर ने इंग्लैंड के महाकवि शेक्सपियर मैकबेथ नाटक का बंगला अनुवाद 14 वर्ष की उम्र में किया था।

राजकाज हाथ में लेते समय रानी अहिल्याबाई की उम्र मात्र 18 वर्ष की थी ।

विश्व विजेता सिकंदर ने 16 वर्ष की उम्र में शोरोनियां का युद्ध जीता था

popular posts

प्रदूषण : कारण और निवारण पर निबंध लेखन

विज्ञापन की बढ़ती हुई लोकप्रियता विषय पर दिए गए संकेत बिंदुओं के आधार पर अनुच्छेद लिखिए।

हालदार साहब कैप्टन को देखकर अवाक् क्यों रह गए ? नेताजी का चश्मा ' पाठ के आधार पर लिखिए ।

नववर्ष की शुभकामना देते हुए 30-40 शब्दों में एक संदेश लिखिए।

'माता का अँचल' पाठ के आधार पर बताइए कि तत्कालीन व वर्तमान समय में बच्चों की खेल-सामग्रियों में क्या परिवर्तन आए हैं? बच्चों के खेलों में हुए परिवर्तनों का उनके मूल्यों पर कितना प्रभाव पड़ा है?

बढ़ते उद्योग कटते वन विषय पर दिए गए संकेत बिंदुओं के आधार पर लगभग 80 से 100 शब्दों में अनुच्छेद लिखिए।

'निराला' की कविता 'उत्साह ' और 'ऋतुराज' की कविता 'कन्यादान' दोनों में जिस सामाजिक बदलाव की अपेक्षा की गई है उस की प्रासंगिकता पर अपने विचार व्यक्त कीजिए

नगर में आयोजित होने वाली भारत की सांस्कृतिक एकता प्रदर्शनी को देखने के लिए लोगों को आमंत्रित करते हुए 25-50) शब्दों में एक विज्ञापन तैयार कीजिए।