जनरल नॉलेज हिंदी में 2020
क्या आप जानते हैं ?
गुरुनानक जी को 9 वर्ष की उम्र में ही उनके शिक्षक मौलाना कुतुबुद्दीन से बहुत अधिक ज्ञान प्राप्त हो चुका था।
संत ज्ञानेश्वर ने 12 वर्ष की उम्र में भगवत गीता पर मराठी छंदों में ज्ञानेश्वरी गीता लिखी थी ।
छत्रपति शिवाजी ने 13 साल की उम्र में तोरण का किला जीता था ।
भारत कोकिला श्रीमती सरोजनी नायडू ने 13 वर्ष की उम्र में 1300 पंक्तियों में एक कविता अंग्रेजी में लिखी थी ।
प्रख्यात नाटककार श्री हरिश्चंद्र चट्टोपाध्याय ने अपना प्रसिद्ध नाटक अबूहसन 14 साल की उम्र में लिखा था ।
विश्व कवि रवींद्रनाथ ठाकुर ने इंग्लैंड के महाकवि शेक्सपियर मैकबेथ नाटक का बंगला अनुवाद 14 वर्ष की उम्र में किया था।
राजकाज हाथ में लेते समय रानी अहिल्याबाई की उम्र मात्र 18 वर्ष की थी ।
विश्व विजेता सिकंदर ने 16 वर्ष की उम्र में शोरोनियां का युद्ध जीता था