प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट कैसे चेक करें | How to check Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin List 2021-2022

मैं प्रिंस निषाद आज आपको अपने इस पोस्ट में बताने जा रहा हूं कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की नई लिस्ट 2020-2021कैसे चेक करें How to check Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin List 2021-2022

1. नीचे दी गई नीली कलर की वेबसाइट लिंक को अपने ब्राउज़र में खोलें इस वेबसाइट लिंक को खोलने के लिए के इसके ऊपर क्लिक करें प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट कैसे चेक करें


दी गई वीडियो को ध्यान से देखें और अपने अनुसार विकल्प को चुनें पहले बॉक्स में आपको जिस साल का देखना है उसे साल के विकल्प चुन लेना है जैसे मैंने 2021-2022 को चुना है क्योंकि मुझे इस साल का देखना है। 

इसके नीचे वाले विकल्प में आपको अपने अनुसार योजना को चुन लेना है जिस योजना के बारे में आपको जानना है। जैसे कि मुझे प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना के बारे में जानना था तो मैंने एक विकल्प को चुना ठीक इसी प्रकार आपको भी सही विकल्प को चुन लेना है।

तीसरे नंबर पर अब आप अपना राज चुन लेना है कि आप भारत के कौन से राज्य में रहते हैं। 
चौथे नंबर पर अब आपको यहां अपना जिला चुन लेना है कि आप कौन से जिले में रहते हैं। 
पांचवे नंबर पर आपको अपना ब्लॉक को चुनना है। 
छठावें नंबर पर आपको अपना ग्राम सभा चुन लेना है। 

इसके नीचे आपको एक गणित का छोटा-सा सवाल दिखाया जाएगा उस सवाल का जवाब आपको बॉक्स मे लिखकर सबमिट कर दें। इतना कहने के बाद आपको आपकी नई प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट दिख जाएगी आप देख सकेंगे की लिस्ट में कितनी सदस्य हैं इसके ऊपर एक डाउनलोड करने का भी सिस्टम उपलब्ध है आप डाउनलोड भी कर सकते है चाहे तो आप डाउनलोड फाइल को प्रिंट आउट करा भी सकते हैं।

उम्मीद करता हूं कि अब आप किसी भी शहर की प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की लिस्ट नई लिस्ट चेक कर सकते हैं वह भी घर बैठे अपने मोबाइल से अगर आपको अब भी कुछ समस्या हो तो कमेंट कर सकते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

Class 11 & 12 project file front page download project file photo pdf

Class 12 Political science Board Exam question paper 2023 set no. 2 CBSE BOARD