जिंदगी की कड़वी सच्ची बातें | कड़वी बाते लेकिन सच्ची बाते | दुनिया की कड़वी सच्ची बातें

जो इच्छाओं से बंधा है मौके के फायदे भी वही उठाता है जिसकी इच्छाएं कम है वो आए मौकों को भी गवा देता है


जब तक मतलबी लोग इस दुनिया में है तब तक,  मुझ जैसों का होना बहोत ज़रूरी है ताकि Balance बना रहे ।।🥰


मंज़िल पाने की💪उम्मीद कभी मत छोड़िए, क्योंकि अक्सर🌤सूरज के डूबने के बाद ही दोबारा🌈सवेरा होता है।


अगर “जिंदगी” को👨‍🎓कामयाब बनाना हो तो याद रखें, पाँव भले ही “फिसल" जाये पर😜जुबान को कभी मत फिसलने देना

आपका अपना भला तभी हो सकता है,जब आप दूसरों का भला करेंगे क्योंकि यदि किसी नाव में एक सुराख हो जाता है, तो फिर कोई एक नहीं, सभी डूबते हैं।🥰


बुद्धिमान वह नहीं है, जो अधिक🎓पढ़ा लिखा है🤔बुद्धिमान वह है, जो इस कला को जानता है, कि कब, किससे, किन शब्दों, और कैसी शैली में बात करनी है😭


सफलता की चोटी पर टिके रहने के लिए समय-समय पर अपने 💪हुनर को बढ़ाना और निखारना जरूरी होता है😘

Comments

Popular posts from this blog

"उनका बेटा बीमार है, इसकी खबर रखने की लोगों को कहाँ फुरसत ? पंक्ति में आधुनिक युग के मानव की किस मानसिकता पर व्यंग्य किया गया है?