Daily current affairs 09 नवंबर 2020 Daily current affairs Daily current affairs 09 नवंबर 2020 Daily current affairs
कानूनी सेवा दिवस - 9 नवंबर
🏆अंतरराष्ट्रीय🏆
🌹😘वह भारतीय जिन्हें राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी द्वारा ‘नेपाल सेना के मानद जनरल’ का पद देकर सम्मानित किया गया - सेना प्रमुख जनरल एम. एम. नरवाने
🌹😘संयुक्त राज्य अमेरिका के अगले उपराष्ट्रपति तथा संयुक्त राज्य अमेरिका की पहली महिला उपराष्ट्रपति - कमला हैरिस
🌹😘संयुक्त राज्य अमेरिका के अगले राष्ट्रपति - जोए बिडेन
🌹😘अटल इनोवेशन मिशन (AIM) और ने ‘AIM-सीरियस इनोवेशन प्रोग्राम 3.0’ का आरंभ किया, जो वैश्विक चुनौतियों का सामना करने वाले 8 आभासी उत्पादों और मोबाइल एप्लिकेशन बनाने के लिए शालेय बच्चों के लिए 14 दिवसीय एक आभासी कार्यक्रम है - सीरियस, रूस
🏆राष्ट्रीय🏆
🌹😘भारत और ब्रिटेन (UK) ने शनिवार और रविवार को इस शहर में चर्च स्ट्रीट नाम के मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाकर एक ‘स्वच्छ हवा सड़क’ पहल की शुरूवात की - बेंगलुरु, कर्नाटक
🌹😘'कानून की चौपाल' कार्यक्रम के एक भाग के रूप में, इस शहर में कैदियों के प्रश्नों को हल करने और उन्हें उनके कानूनी अधिकारों के बारे में शिक्षित करने के लिए एक साप्ताहिक रेडियो कार्यक्रम का आरंभ किया गया - दिल्ली
🌹😘भारत सरकार के नौवहन मंत्रालय का नया नाम - बंदरगाह, नौवहन एवं जलमार्ग मंत्रालय (Ministry of Ports, Shipping and Waterways)
🏆व्यक्ति विशेष🏆
🌹😘वह भारतीय राजनयिक जो संयुक्त राष्ट्र के प्रशासनिक और बजट संबंधित प्रश्नों के लिए सलाहकार समिति (ACABQ) में चुने गए - विदिशा मैत्रा
🏆राज्य विशेष🏆
🌹😘इस राज्य सरकार ने 1 दिसंबर से 10 दिसंबर तक ‘हॉर्नबिल उत्सव 2020’ को पूर्ण रूप से आभासी पद्धति में मनाने का निर्णय लिया - नागालैंड
🏆ज्ञान-विज्ञान🏆
🙏इस देश ने प्रौद्योगिकी का परीक्षण करने के लिए अंतरिक्ष में "दुनिया का पहला 6G उपग्रह" सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया - चीन
🏆सामान्य ज्ञान🏆
👉दुधवा राष्ट्रीय उद्यान - उत्तर प्रदेश
👉एराविकुलम राष्ट्रीय उद्यान - केरल
👉गलातया राष्ट्रीय उद्यान - अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह
👉गंगोत्री राष्ट्रीय उद्यान - उत्तराखंड
👉गिर वन राष्ट्रीय उद्यान - गुजरात
Comments
Post a Comment