motivational thoughts in hindi अच्छी बातें 20+7

                 🤗🤗😃😃😝😃👍👍
मदद  बहुत अजीब चीज है करो तो लोग भूल जाते है और न करो तो याद रखते है।

जब  टूटने  लगे हौसले तो  बस  ये  याद  रखना बिना  मेहनत  के  हासिल तख्तो  ताज  नहीं  होते । ढूँढ़  लेना  अंधेरों  में भी
मंजिल  अपनी जुगनू  कभी  रौशनी  के मोहताज़  नहीं  होते ।

" अच्छे लोगों की सबसे बड़ी खूबी यह होती है कि उन्हें याद रखना नहीं पड़ता , वो याद रह जाते है "         
                                  🙄🙄
वो शौक भी पूरे होंगे वो इरादे भी पूरे होंगे , तू मेहनत तो कर , रात में देखे ख्वाब भी पूरे होंगे

उम्र थका नही सकती ठोकरे गिरा नही सकती अगर ज़िद हो जीतने की तो . . . . परिस्थितयां भी हरा नही सकती

एक पल के लिए मान लेते हैं की किस्मत में लिखे फैसले बदला नहीं करते . . लेकिन आप फैसले तो लीजिये क्या पता किस्मत ही बदल जाए . .👩‍⚖️👩‍⚖️

नाकामयाब लोग दुनयिा के डर से अपने फैसले बदल देते है , और कामयाब लोग अपने फैसले से पूरी दुनयिा बदल देते हैं ।

हार और जीत हमारी सोंच पर निर्भर है । मान लिया तो हार 😩 और अगर ठान लिया तो जीत😊

      🤪🤪🤪🤪
यदि आप जीवन में सुखी होना
चाहते हैं तो....
दूसरों का सुख बर्दाश्त करना
सीख लीजिए ...!

अजीब ढंग हैं जीने का
लोग साबुन से चेहरे धोकर साफ़ रखते हैं,
और सारा मैल दिल में जमा करते रहते हैं..."

"वो तो बस दुनिया के रिवाज़ो की बात है वर्ना..........
संसार में माँ-बाप के अलावा सच्चा प्यार कोई नही देता" !

अगर वाकई में कामयाब जिंदगी बनाना चाहते हो तो याद रखना..🤔🤔🤔
बेशक पाँव फिसल जाये पर जुबान को कभी मत फिसलने देना...🤭🤭

हमारे बारे में "शुभ समाचार" सुनकर,
अक्सर वही लोग चिंता में डूब जाते हैं
जो हमारे सबसे बड़े "शुभ चिंतक" होने
का दावा करते हैं..😝😝

जिंदगी हल्की महसूस होगी , अगर दूसरों से कम उम्मीद और खुद पर ज्यादा भरोसा हो तो !🧐🧐


पिंजरे में कैद करके तो एक शेर 🦁की ताकत का भी अंदाजा नहीं लगाया जा सकता उसकी भी ताकत देखनी है तो पिंजरे से बाहर लाना पड़ता है इसी तरह एक इंसान को अपनी ताकत 🏋️‍♀️देखनी है तो अपनी सीमाओं से बाहर आना पड़ेगा ।

अगर सूर्य की तरह चमकना है तो सूर्य की तरह तपना पड़ेगा
अगर जिंदगी में कुछ बड़ा करना है तो कुछ ना तो ना तो ही करना पड़ेगा..🌄🌄🌄

कितनी अजीब बात है जब लोग किसी को पसंद करते है तो उसकी बुराई भूल जाते है और जब किसी से नफरत करते है तो उसकी अच्छाई भूल जाते हैं

मुह में जुबान सब रखते है , मगर कमाल वो करते है जो उसे संभाल कर रखते है . .

              👀👀🌝🌝🌝🌝
दिन में एक बार अपने दिल की अदालत में जरूर जाया करो सुना है वहां कभी गलत फैसले नहीं होते . .

इस स्वार्थी दुनिया में जीना है तो नींद में भी पैर हिलाते रहो , वरना लोग मरा हुआ समझ कर जलाने में देर नहीं लगाएंगे ।

ये वो दौर है साहब जहां इंसान गिरे तो हंसी निकल जाती है , और मोबाइल गिरे तो जान निकल जाती है

                🤨🤨🤨🤨🤨🤨
माँ बाप का होना भी किसी ख़ज़ाने से कम नही , ,🌷🌷

लोग दूसरों को बेवकूफ बनाकर खुद को बहुत महान समझते है , पर वो ये भूल जाते है , उनकी ये महानता किसी बेवकूफी से कम नहीं . .

मुश्किल कुछ भी नही , बस ज़िद की बात है , एक नादान सा दिल है और ढेरों जज़्बात है

                🏋️‍♀️🏋️‍♀️🏋️‍♀️🏋️‍♀️
रास्ते भी जिद्दी है , मंज़िलें भी ज़िद्दी है , देखते है कल क्या होगा , हौंसले भी ज़िद्दी है . .

अच्छा इंसान मतलबी नहीं होता बस दूर हो जाता हैं उन लोगो से जिन्हें उसकी कदर नहीं होती

जो सफर की शुरुआत करते , वे मंजिल भी पा लेते हैं
 बस एक बार चलने का हौंसला रखना जरुरी है
                   क्योंकि ,🤔
अच्छे इंसानों का तो रास्ते भी इन्तजार करते हैं . .🏃


Comments

Popular posts from this blog

Class 11 & 12 project file front page download project file photo pdf

Class 12 Political science Board Exam question paper 2023 set no. 2 CBSE BOARD