रोचक तथ्य 35+ lines

अंतरिक्ष में मौजूद कचरे का एक टुकड़ा हर दिन पृथ्वी पर गिरता है , यह अनुमान नासा के वैज्ञानिकों ने लगाया है ।

एक घन्टे की डरावनी फ़िल्म देखने से 30 मिनट तक पैदल चलने के बराबर कैलोरी जल जाती है ।

संतरा आँखों के लिए बहुत ही गुणकारी होता है । संतरे में विटामिन भरपूर मात्रा में होता है जो आँखों की ज्योति बढ़ाने में सहायक होता हैं ।

जितने आप अपने कामो को करने के लिए कठोर रहेंगे उतनी ही आपकी जिंदगी आसान होगी  और जितना अधिक आप अपने कामों को टालते जाएगे उतनी ही ज़िन्दगी कठोर होती चली जाएगी ।

पेन्सिल के शार्पनर का अविष्कार 1928 में बनार्ड लेसिमोरे ने किया था ।

नींद न आना और सिरदर्द का कारण मोबाइल फ़ोन की रेडिएशन भी है ।

अंतरिक्ष में जाने वाली पहली पेय पदार्थ कोका कोला था ।
कई बार ये होता हैं कि कोई गाना हमारे दिमाग में बैठ जाता हैं और पूरा दिन उसे ही गुनगुनाते रहते है इसे “ Earworm " कहते हैं ।

दुनिया की सबसे लंबी वेल मछली 60 फीट , वजन तकरीबन 25 टन और 4000 दांत हैं ।

संसद भवन की नींव की पहली ईंट 12 फरवरी 1921 में रखी गयी थी , इसके निर्माण में 6 साल और 83 लाख रुपए का खर्च आया था ।

एक शुतुरमुर्ग की आंखें उसके दिमाग से बड़ी होती हैं ।

मेघालय में एक नदी है ' उमंगोट नदी ' , जिसे भारत की सबसे साफ नदी कहा जाता है । यह नदी मावल्यान्नांग गांव के पास है , जिसे एशिया का सबसे स्वच्छ गांव कहा जाता है । गांव में करीब 300 घर हैं और सभी मिलकर इस नदी की साफ - सफाई करते हैं । सबसे खास बात ये है कि इस नदी में गंदगी फैलाने पर लोगों से 5000 रुपये तक का जुर्माना वसूला जाता है ।

एक सर्वे के अनुसार भारतीय लोग यात्रा सिर्फ सोशल स्टेटस और दिखावे के लिए करते है ना की जगह घूमने की इच्छा की वजह से ।

आयुर्वेद के अनुसार , तुलसी के नियमित सेवन से व्यक्ति के विचार में पवित्रता , मन में एकाग्रता आती है और क्रोध पर नियंत्रण होने लगता है . आलस्य दूर हो जाता है . शरीर में दिन भर स्फूर्ति बनी रहती है . इसके बारे में यहां तक कहा गया है कि औषधीय गुणों की दृष्टि से यह संजीवनी बूटी के समान है ।

शोध के मुताबिक अगर आप मुस्कुरा रहे हैं तो आप मेकअप के मुकाबले 70 प्रतिशत ज्यादा आकर्षक लग रहे होते हैं ।

भारत के सबसे पढ़े - लिखे ब्यक्ति का नाम है " श्रीकांत जिचकर " । इनके पास कुल 20 डिग्रियां थी जिसमे से IPS , IAS , डॉक्टरेट , वकील आदि प्रमुख थी । इनका निधन संन 2004 में हुआ था ।

चंद्रशेखर आजाद अपने साथ हमेशा एक माउज़र रखते थे । ये पिस्टल आज भी इलाहाबाद के म्यूजियम में रखी हुई है ।

एक अध्ययन में पाया गया है की अगर कोई व्यक्ति फ्री बैठा है और उसके सामने कोई मोबाइल यूज करे तो 90 % उसका भी मन अपने मोबाइल को चेक करने के लिए आकर्षित होगा ।

खाली पेट पानी पीने से शरीर का मेटाबोलिज्म रेट 24 % तक बढ़ जाता हैं । इसका अर्थ यह हुआ की आप आसानी के साथ खाने को जल्दी से हजम कर पायेंगे , साथ ही वजन कम करने में भी आसानी होती है ।

खुशी का पहला आंसू दाहिनी आँख से और दुख का पहला आंसू बाईं आँख से निकलता हैं।

सोने से पहले आप जिस आदमी के बारे में सोचते हैं वही आपकी खुशी और दर्द का कारण हैं ।

ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया नामक शहर में - आप खुद अपने घर का बल्व नहीं बदल सकते इसके लिए आपको किसी इलेक्ट्रिशियन को बुलाना होगा ।

क्या आपको पता है कि 1950 के दशक के दौरान अमेरिका ने परमाणु बम से चंद्रमा को उड़ाने की योजना बनाई थी ।

अजीब शब्द है " SORRY " इंसान कहे , तो झगड़ा खत्म ! डॉक्टर कहे , तो इंसान ख़तम !

अगर हम किसी car से 95 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ़्तार से चाँद की और जाना सुरु कर दे , तो हमें चाँद पर पहुंचने में 168 दिन लगेंगे ।

अगर किसी संख्या को 9 से गुणा किया जाए तो परिणाम के सभी अंको का योगफल 9 ही होगा उदाहरण स्वरूप 345 * 9 = 3105 और इन अंकों का योगफल भी 3 + 1 + 0 + 5 = 9 है ।

हमारे शरीर में 1 % पानी की कमी होते ही प्यास लगने लगती है और जब यह कमी 10 % हो जाती है तब मौत हो जाती है ।

OK " शब्द की खोज 1839 में हुई थी . जब एक न्यूज़पेपर ने मजाक - मजाक में OII Korrect को ok लिख दिया था . दरअसल , उस समय गलत स्पेलिंग लिखने का फैशन था और लोग AII Correct की जगह OII Korrect लिख रहे थे यही से OK शब्द बना ।

क्रिस गेल , पहले टेस्ट की पहली गेंद पर छक्का मारने वाले एकमात्र बल्लेबाज है।

मोर पानी में तुरंत डूब जाएगा क्योंकि यह तैर नहीं सकता ऐसा इसलिए क्योंकि इनके पास झल्लीदार पैर नहीं होते हैं।

अगर कोई आप की तरफ घूर रहा हो तो आप को खुद एहसास हो जाता है चाहे आप नींद में ही क्यों ना हो ।

हम बिना खाए 2 महीने रह सकते हैं , लेकिन बिना सोए केवल 11 दिन तक जीवित रह सकते हैं इसके बाद मौत भी हो सकती है ।

क्या आप जानते हैं कि एक मां हर हफ्ते लगभग 14 घंटे केवल हमारे लिए खाना बनाने में ही बिता देती है।

80 % लोग अपनी भावनाओं को अपने पास रखते हैं क्योंकि उनको लगता है कि दूसरे लोग उनकी भावना को नहीं समझ पाएंगे ।

दुनिया की सबसे लंबी मूंछे भारत के राम सिंह चौहान ( 4 . 29 m ) की है ।

अंतरिक्ष में मौजूद कचरे का एक टुकड़ा हर दिन पृथ्वी पर गिरता है , यह अनुमान नासा के वैज्ञानिकों ने लगाया है ।

No comments:

Post a Comment